अंकित पांडेय बनाये गये बजरगं दल के जिला संयोजक

Update: 2022-03-07 13:18 GMT
अंकित पांडेय बनाये गये बजरगं दल के जिला संयोजक
  • whatsapp icon

बांदा। विश्व हिंदू परिषद कानपुर प्रांत की अर्धवार्षिक प्रांत बैठक प्रांत कार्यालय गोविंद नगर कानपुर में संम्पन्न हुई। विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी ने बताया कि प्रान्त बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रांत अध्यक्ष राजीव महाना, प्रांत मंत्री वीरेंद्र पांडेय, प्रांत संगठन मंत्री मधुराम की उपस्थिति में पवन सिंह को विभाग मंत्री, शांतनु चतुर्वेदी को विभाग मठ मंदिर प्रमुख तथा अंकित पांडेय को जिला संयोजक बजरंग दल जिला बांदा का नवीन दायित्व सौपा गया। बैठक में 27 मई से बांदा में लगने वाले बजरंग दल के प्रशिक्षण वर्ग तथा आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

प्रथम नगर आगमन पर जिला संयोजक अंकित पांडेय का जिला कार्यालय में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रमुख रूप से विभाग गोरक्षा प्रमुख राज तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष रविमोहन, अरविंद गुप्ता, अनिल बजरंगी, सचिन सोनकर, प्रियांशु शिवहरे, राहुल शिवहरे, सुजीत कुमार, सोमप्रकाश, राज रैकवार, राज बहादुर लखेरा, अक्षत रूपौलिहा, राजू चौरसिया आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News