बाराबंकी: पोते ने संपत्ति के लिए दिनदहाड़े कर दी दादी की निर्मम हत्या

आनन-फानन में आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस ने उसके पास मौजूद आला कत्ल भी बरामद कर लिया। वही कोतवाली प्रभारी अनिल पांडे ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से मौका मुआयना किया।;

Update: 2021-05-23 15:48 GMT
बाराबंकी: पोते ने संपत्ति के लिए दिनदहाड़े कर दी दादी की निर्मम हत्या
  • whatsapp icon

फतेहपुर (बाराबंकी): कोतवाली क्षेत्र के कस्बा महमूदाबाद में संपत्ति विवाद को लेकर पोते ने दादी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी स्वयं आला कत्ल के साथ कोतवाली पहुंचा। दिनदहाड़े हुई निर्मम हत्या से इलाके में दहशत फैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा महमूदाबाद के काजी टोला वार्ड निवासी बुजुर्ग शांति देवी (70) रविवार सुबह करीब 10 बजे अपने घर पर थी। सबसे हैरान करने वाली बात यह, की दो दिनो पहले ही महिला के पति गौरी शंकर का देहांत हुआ था। घटना से कुछ देर पहले पुत्र कमलेश अपनी पत्नी के साथ दवाई लेने बाजार गया हुआ था। ऐसे में मृतका घर पर अकेली थी। इसी दौरान कमलेश वर्मा का पुत्र प्रदीप वर्मा ने अपनी दादी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है। वारदात के बाद बिना किसी को कुछ बताए पोता प्रदीप वर्मा कोतवाली पहुंचा,। जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को हुई पूरे थाना परिसर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस ने उसके पास मौजूद आला कत्ल भी बरामद कर लिया। वही कोतवाली प्रभारी अनिल पांडे ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से मौका मुआयना किया।

बाबा की मौत के बाद परिवार में उपजा था विवाद

कोतवाली प्रभारी अनिल पांडे के अनुसार हत्या के तहत प्रथम दृष्टया प्रदीप की दादी के नाम  चल-अचल संपत्ति आने के बाद ही प्रदीप अपनी दादी से काफी नाराज था। और उसे लगता था, कि दादी सारी संपत्ति किसी और को दे देगी, इसी को लेकर घटना से पूर्व कई दिनों पहले परिवार में झगड़ा भी हुआ था।

Tags:    

Similar News