बजट गांव-गरीब, मजदूर, किसान, युवा व व्यापारी को समर्पित

Update: 2024-02-05 20:42 GMT

मऊरानीपुर (झांसी)। विधायक डॉ. रश्मि आर्य- पप्पू सेठ ने पेश किये बजट गांव-गरीब, मजदूर, किसान, युवा, व्यापारी को समर्पित असाधारण बताया। कहा कि बजट में बुनियादी जरूरतो शिक्षा, स्वास्थ्या, सिचाई, सडक, पर्यटन, उधोग, व्यापार हर क्षेत्र के लिए राशि आबंटित की गई है। यह बजट उ0प्र0 का सबसे बडा ऐतिहासिक बजट है। निराक्षित महिला पेंशन योजना की धनराशि पांच सौ रूपये से बढाकर एक हजार रूपये करना महिलाओ को स्वावलम्बी बनाने की दिशा में बडा कदम है। खेत सुरक्षा योजना, निजी टयूबबैल को रियायती दरो पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए 2400 करोड की राशि का आवंटन किसानो की दिशा, दशा सुधारने का बडा प्रयास है। मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री अभिनन्दन के पात्र है। यह बजट निश्चित रूप से एक नए उ0प्र0 के निर्माण की प्रधानमंत्री की परिकल्पना को साकार करने वाला है।

Similar News