बहराइच: चुनाव चिन्ह मिलते ही खिले प्रत्याशियों के चेहरे
चुनाव चिन्ह पाते ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई। प्रत्याशी अपने चिन्ह को अधिक से अधिक मतदाताओं के बीच ले जाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने लगे हैं।;
बहराइच: पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों को बुधवार को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए। चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रत्याशियों के चेहरे खिल उठे। किसी को इमली तो किसी को धनुष, किसी को चारपाई। इसके अलावा गमला, गदा, खड़ाऊं, त्रिशूल, धनुष, कुल्हाड़ी, केतली जैसे निशान दिए गए हैं। चुनाव चिन्ह पाते ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई। प्रत्याशी अपने चिन्ह को अधिक से अधिक मतदाताओं के बीच ले जाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने लगे हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के बाद बुधवार को चुनाव का दूसरा पड़ाव चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य पूरा हो गया। जिले के सभी 14 विकास खंडों पर प्रधान, सदस्य ग्राम पंचायत व सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए जबकि कलेक्ट्रेट परिसर में जिला पंचायत सदस्य पद के लिये चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।
चुनाव चिन्ह आवंटित करने के लिए हिंदी वर्णमाला का उपयोग किया गया है। इसमें क्रमवार जैसे जैसे नाम वर्णमाला में बढ़ता गया। वैसे वैसे प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह मिलता गया। चुनाव चिन्ह पाते ही प्रत्याशी अपने वोटरों को रिझाने के लिए हर मुमकिन कार्य कर रहे हैं।
प्रधान पद के लिए क्रमश: अनाज ओसाता हुआ किसान, इमली, कन्नी, कार, किताब, कैमरा, कैरमबोर्ड, कोट, खड़ाऊं, गदा, गले का हार, घंटी, चारपाई, चूड़ियां, छत का पंखा, टेबिल लैंप, टोकरी, डेस्क, ड्रम, तांगा, तोप, त्रिशूल, दरवाजा, धनुष, धान का पेड़, पत्तियां, पहिया व पालकी चुनाव निशान दिए गए।
सदस्य जिला पंचायत के लिए कुल 28 चुनाव चिन्ह निर्धारित हैं। इसमें क्रमश: आरी, उगता सूरज, कप और प्लेट, कलम और दवात, कुल्हाड़ी, केतली, कैंची, क्रेन, खजूर का पेड़, गमला, गिटार, घुड़सवार, चश्मा, छड़ी, छाता, झोपड़ी, टाइपराइटर, टेलीफोन, टेलीविजन, ट्रैक्टर, ढोलक, तरकस, तराजू, ताला चाभी, थरमस, नाव, पिस्टल व फसल काटता किसान। क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 28 व सदस्य ग्राम पंचायत के लिए कुल 18 सिंबल निश्चित थे। जिसका आवंटन किया गया है।
चुनाव कराने के लिए बुधवार दोपहर तीन बजे के बाद से सभी विकास खंडों में प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व सदस्य ग्राम पंचायत के साथ जिले स्तर पर सदस्य जिला पंचायत के लिए सिंबल जारी कर दिया गया। सिंबल पाते ही लोग ब्लाकों के बाहर पोस्टर, माडल बैलेट पेपर समेत अन्य प्रकार की सामग्री के लिए लगे स्टाल पर पहुंच गए। प्रत्याशी ज्यादा से ज्यादा प्रचार सामग्री खरीद कर अपने मतदाताओं को रिझाने के लिए निकल पड़े।