बहराइच: नाले में युवक का शव मिलने से मची सनसनी

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जेसीबी की सहायता से नाले से निकलवा कर मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस अग्रिम कार्यवाही के लिये जांच में जुटी है।

Update: 2021-05-12 17:41 GMT

नानपारा (बहराइच): नगर में उस समय सनसनी मच गई, जब नाले में एक युवक के शव को उतारते इलाकाई लोगों ने देखा। फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जेसीबी की सहायता से नाले से निकलवा कर मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस अग्रिम कार्यवाही के लिये जांच में जुटी है।

जिले के नानपारा कोतवाली अंतर्गत कालीकुंडा मंदिर के पास स्थित नाले में लोगों ने एक अज्ञात शव देखा। सूचना पाकर मौके पर कोतवाल हर्षवर्धन सिंह और कस्बा इंचार्च अनुज त्रिपाठी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जेसीबी बुलवाकर शव को बाहर निकलवाया गया। शव की स्थित को देखकर पता चलता है कि शव लगभग दो दिनों से ज्यादा समय से पानी में पड़ा रहा है। पुलिस ने जब शव की शिनाख्त की तो लोगों ने बताया कि यह मंदबुद्धि व्यक्ति था जो इधर उधर घूमा करता था।

काफी कोशिशों के बाद भी मृतक युवक का नाम पता नहीं मालूम किया जा सका है। पुलिस मृतक के शिनाख्त के प्रयासों में जुटी हुई है। आस पास के थानाक्षेत्रों को भी सूचना भेजी गयी है। कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया नाले में डूबकर मृत्यु होंना प्रतीत हो रहा है। शव का पंचनामा भर मोर्चरी में रखवा दिया गया है। शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। पहचान न होने पर 72 घंटे बाद शव पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

Tags:    

Similar News