उप्र : सीतापुर में पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी के बेटे को लगी गोली, हालत गंभीर

Update: 2020-10-20 06:12 GMT
उप्र : सीतापुर में पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी के बेटे को लगी गोली, हालत गंभीर
  • whatsapp icon

सीतापुर। सीतापुर में पूर्व एमएलसी पुत्र को संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार देर रात गोली लग गई। अफरातफरी के बीच पूर्व घायल युवक को लखनऊ ले जाया गया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि परिवार की ओर से कोई भी सूचना नहीं दी गई है। जानकारी करने पर मामला परिवार से जुड़ा हुआ मिला है।

पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी के 38 वर्षीय पुत्र कौस्तुब त्रिपाठी को गंभीर हालत में सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे जिला अस्पताल लाया गया। पेट में लगी गोली के कारण हालत में सुधार न होने पर उसे चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया। इसी के बाद परिजन कौस्तुब त्रिपाठी को लेकर लखनऊ चले गए।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक टीपी सिंह ने बताया है कि संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घायल कौस्तुब को उसके भाई परीक्षित त्रिपाठी द्वारा जिला अस्पताल लाया गया था। गंभीर हालत को देख पुलिस को सूचना देने से पहले ही परिजन घायल को लखनऊ लेकर चले गए हैं।

जांच पड़ताल करने पर पता चला है कि घटना परिवार से जुड़े मामले को लेकर घटित हुई है। पड़ताल जारी है। घायल की हालत गंभीर बताई गई है।

Tags:    

Similar News