गोरखपुर: मेयर ने कोरोना को दिया मात, जाना शहर का हाल
बुधवार को दोपहर में मेयर शहर के निरीक्षण के लिए निकले। इस दौरान उन्होंने नगर निगम की ओर से कराए जा रहे सैनिटाइजेशन और नाले की सफाई का निरीक्षण किया।;
गोरखपुर: नगर निगम के मेयर 70 साल के सीताराम जायसवाल ने कोरोना को मात देकर फिर से शहर की सेवा में जुट गए।
बुधवार को शहर का भ्रमण कर नगर निगम द्वारा किए जा रहे सैनिटाइजेशन व सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सही ढंग से मास्क न लगाने वाले लोगों को फटकार लगाते हुए सावधानी बरतने को कहा।
पिछले दिनों मेयर ने कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मिर्जापुर स्थित आवास पर होम क्वारंटीन कर स्वास्थ्य लाभ किया। 14 दिन बाद दोबारा उन्होंने कोरोना संक्रमण जांच करवाया तो रिपोर्ट निगेटिव आई।
इसके बाद बुधवार को दोपहर में मेयर शहर के निरीक्षण के लिए निकले। इस दौरान उन्होंने नगर निगम की ओर से कराए जा रहे सैनिटाइजेशन और नाले की सफाई का निरीक्षण किया।