बहराइच: ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिला तो बेटियां मुंह से मां को देने लगी ऑक्सीजन, वीडियो वायरल होते ही मरीज को भगाया
वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तब डॉक्टर में हड़कंप मचा। आनन-फानन में मरीज को मौके से हटा दिया गया।;
बहराइच: मेडिकल कॉलेज बहराइच मैं हालात बेकाबू हो चुके हैं। आपातकालीन कक्ष में पहुंचने वाले गंभीर रोगियों को भी ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया नहीं हो पा रहा है।
शनिवार देर रात एक महिला को परिवारी जन लेकर अस्पताल पहुंचे। उसकी सांस उखड़ रही थी। चिकित्सा कर्मियों के ऑक्सीजन सिलेंडर से इनकार करने पर साथ में मौजूद बेटियां मुंह से मां को ऑक्सीजन देने लगी।
महिला की उखड़ रही श्वांस और बेटियों को मुंह से ऑक्सीजन देते देख आपातकालीन कक्ष में मौजूद परिवारीजनों व अन्य तीमारदारों का सब्र जवाब दे गया। जमकर हंगामा हुआ। चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी भाग खड़े हुए।
इसी बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तब डॉक्टर में हड़कंप मचा। आनन-फानन में मरीज को मौके से हटा दिया गया। आपातकालीन कक्ष के चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी महिला के बारे में कुछ भी बताने से किनारा कर रहे हैं।
वहीं इस मामले में जब सीएमओ डॉ राकेश मोहन श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल हमारे अंडर में नहीं आता।