श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला : वादी, प्रतिवादी मौजूद न होने से टली सुनवाई
प्रतिवादी पक्ष मौजूद न होने के कारण अब सुनवाई 27 जुलाई को;
मथुरा/वेब डेस्क। बहुचर्चित श्रीकृष्ण जन्मभूमि मालिकाना हक मामले में मंगलवार जिला न्यायालय कोर्ट में सुनवाई होनी थी। लेकिन वादी, प्रतिवादी पक्ष मौजूद न होने के कारण अब सुनवाई 27 जुलाई को होगी। यह जानकारी वादी के अधिवक्ता ने दी है।
वादी पक्ष के अधिवक्ता हरिशंकर जैन ने बताया कृष्ण भक्त रंजना अग्निहोत्री ने पिछले साल सितम्बर में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक को लेकर न्यायालय में याचिका दायर की थी। मंगलवार दोपहर जिला न्यायालय कोर्ट में वादी, प्रतिवादी पक्ष मौजूद न होने के कारण मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। इसके बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 27 जुलाई को तय की है।