बहराइच: पुलिस नें फर्जी तरीके से काटा चालान, एसआई लाइन हाजिर
मामला जिले के रिसिया थानाक्षेत्र के रिसिया कस्बा स्थित इंदिरा नगर मोहल्ले का है। रिसिया पुलिस के एसआई जितेंद्र कुमार अपने मातहतों के साथ सोमवार को करोना कर्फ्यू के दौरान बिना हेलमेट लगाए व बिना मास्क के बाहर घूमने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया। इस अभियान में जो लोग नियमानुसार वाहन चला रहे थे उनका भी जबरन चालान काट दिया गया।
बहराइच: जिले की रिसिया पुलिस द्वारा चालान काटने का एक अजीबो गरीब वाकया सामने आया है। सोशल मीडिया पर जिसका वीडियो वायरल होने के बाद जहां पुलिस की किरकिरी होने लगी वही कोरोना काल में नागरिकों पर पुलिसिया अत्याचार की पोल भी खुल गयी। एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एसआई को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जाँच सीओ सिटी को सौंपी है।
मामला जिले के रिसिया थानाक्षेत्र के रिसिया कस्बा स्थित इंदिरा नगर मोहल्ले का है। रिसिया पुलिस के एसआई जितेंद्र कुमार अपने मातहतों के साथ सोमवार को करोना कर्फ्यू के दौरान बिना हेलमेट लगाए व बिना मास्क के बाहर घूमने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया। इस अभियान में जो लोग नियमानुसार वाहन चला रहे थे उनका भी जबरन चालान काट दिया गया।
बाजार के इंदिरा नगर मोहल्ले में हेलमेट लगाकर बाइक से जरूरी कार्य से जा रहे दो लोगों को पुलिस ने रोका युवको के पास सभी दस्तावेज मौजूद थे और चालक नें हेलमेट भी पहन रखा था। जितेंद्र कुमार नें हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे युवक को बाइक से उतार दिया पीछे बिना हेलमेट के बैठे युवक को जबरन बाइक पर बैठाकर उसकी फोटो खींचकर चालान कर दिया।
किसी नें इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस के इस कारनामे का वीडियो वायरल होने के बाद जहां फर्जी चालान काटने की पुलिस की पोल खुलती नजर आई वहीं मामले में पुलिस की किरकिरी भी होने लगी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी सुजाता सिंह ने संज्ञान में लिया है। एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि तत्काल प्रभाव से एसआई जीतेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच सीओ सिटी सौपी गयी है।