व्यापारियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

Update: 2022-02-20 15:23 GMT
व्यापारियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
  • whatsapp icon

बांदा/बबेरू । लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता की अगुवाई में करीब एक सैकड़ा से अधिक व्यापारियों एवं पदाधिकारियों ने कस्बे के कमासिन रोड, ओगासी रोड, अतर्रा रोड, बांदा रोड, सहित कस्बे के प्रमुख मार्गों पर मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर व्यापारियों एवं कस्बे वासियों को जागृत किया।

उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। मतदान से ही देश का सम्मान बढ़ेगा। इसलिए हम सभी को हर काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करना चाहिए। नारे लगाते हुए लोगों को जागृत किया। इस दौरान कृष्ण कुमार गुप्त, राजकुमार चौरसिया, रमसी, लल्लू राम गुप्त, आलोक, नारायण गुप्त, किशन गुप्त सहित तमाम ब्यापारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News