बाराबंकी: चौका नदी में डूबे दो सगे भाइयों की आपस में लिपटी मिली लाश, परिवार पर टूटा दुखो का पहाड़

एक भाई को नदी में डूबता देख दूसरा भाई उसे बचाने के लिए नदी में कूदा। दोनों को ही तैरना नहीं आता था और दोनों की ही मौत हो गई।

Update: 2021-05-15 09:24 GMT

बाराबंकी: कोतवाली मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र अंतर्गत बीती शाम नदी में नहाने दो किशोर अवस्था के भाइयों की तैरना नहीं आने के चलते डूब कर मौत हो गयी। एक घंटे कि खोज के बाद ग्रामीणों ने दोनों के आपस में लिपटे हुऐ शव नदी से निकाले, जिसके बाद परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम तुरकौली निवासी महेंद्र सिंह के चार पुत्रो के पिता थे। बीती शाम उनके दो छोटे पुत्र राज सिंह (12) और महेंद्र सिंह (14) दोनों एक साथ बीती शाम चार बजे घर से आधा किमी दूर गॉव के उत्तर दिशा में बहने वाली चौका नदी में नहाने गये थे। तैरना नहीं आने के चलते बड़ा भाई महेंद्र डूबने लगा तो उसे बचाने के लिये छोटा भाई राज भी बचाने को कूद गया। दोनों को तैरना नहीं आने के चलते डूबने कर लापता हो गये।

राहगीरों ने नज़ारा देखा और काफ़ी देर तक दोनों को पानी के ऊपर नहीं आता देख मचे शोर से एकत्रित हुऐ ग्रामीणों में कुछ तैराक ग्रामीण कूद गये करीब एक घंटे के मशक्कत के बाद 10 फुट गहरे गड्ढे से दोनों के आपस में लिपटे हुऐ शव बाहर निकाले गये। यह जानकारी परिवार के साथ ग्रामीणों को मिलने पर क्षेत्र में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चो के शवों को पोस्टमार्टम क्व लिये भेज दिया।

Tags:    

Similar News