वाराणसी की शिवपुर सीट पर फर्जी मतदान का आरोप, भाजपा-सपा कार्यकर्ता भिड़े

Update: 2022-03-07 11:18 GMT

वाराणसी। जनपद की शिवपुर विधानसभा में मतदाता और प्रत्याशी द्वारा कहीं पर फर्जी वोट होने, ईवीएम खराब हो जाने की शिकायतें चुनाव आयोग से की गयी। शिवपुर विधानसभा में मतदान केन्द्रों पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों ने कुछ केन्द्रों पर बहस और झड़प होने से भी रोका है। 

शिवपुर विधानसभा में समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी अरविंद राजभर ने बूथ संख्या 147 दूसरे प्रत्याशी की ओर से फर्जी वोट डलवाने की शिकायत निर्वाचन आयोग से किया। इस विषय को मुद्दा बनाते हुए समाजवादी पार्टी ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट भी किया। शिवपुर विधानसभा में सुबह धीमी गति से मतदान शुरू हुआ लेकिन जैसे ही मतदान प्रक्रिया में तेजी आयी तभी बूथ संख्या-204, 205 पर ईवीएम मशीन खराब हुआ। मौके पर पहुंचे विपिन मौर्य ने इसकी जानकारी मतदान केन्द्र पर दी और इसके बाद ईवीएम बदलने की प्रक्रिया शुरू हुई।


भाजपा के प्रत्याशी अनिल राजभर के नाम वाली पर्ची बांटे जाने पर विधानसभा की बूथ संख्या-147 पर सपा सुभासपा गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा काटा और जिला निर्वाचन कार्यालय को इसकी शिकायत की। वहीं बीएलओ की शिकायत करने से भी कार्यकर्ता नहीं चूके।

Similar News