Female Naxalite Renuka: दंतेवाड़ा मुठभेड़ में ढेर महिला नक्सली पर था 25 लाख का इनाम, माओवादी रेणुका कई हमलों में थी शामिल

Update: 2025-03-31 07:20 GMT
Female Naxalite Renuka

Female Naxalite Renuka

  • whatsapp icon

Female Naxalite Renuka Killed in Dantewada Encounter : दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में सोमवार को हुई मुठभेड़ में ढेर हुई महिला नक्सली की पहचान हो गई है। जानकारी के अनुसार महिला नक्सली का नाम रेणुका बताया जा रहा है और नक्सली रेणुका पर पूरे 25 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

जवानों ने बताया की, दंतेवाड़ा मुठभड़े में मारी गई महिला नक्सली की पहचान रेणुका उर्फ बानु के रूप में हुई है। साथ ही मौके से एक INSAS राइफल समेत गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं। जवान और नक्सलियों के बीच फायरिंग जारी है। 

एंटी नक्सल अभियान के तहत सोमवार सुबह दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि, जवान एरिया डोमेशन के लिए निकले थे, उसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग की।

जवानों की जवाबी कार्रवाई में एक महिला नक्सली ढेर हो गई। महिला नक्सली की पहचान रेणुका उर्फ बानु के रूप में हुई है। शव सके अलावा मौके से एक INSAS Rifle, हथियार, गोला-बारूद के दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुठभेड़ में मारी गई 25 लाख की इनामी नक्सली रेणुका उर्फ बानु दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी की मेंबर थी, जिसके ऊपर 25 लाख रुपए का इनाम घोषित था। रेणुका वारंगल की रहने वाली थी। वह कई नक्सली हमलों में शामिल रही है। नक्सल कमांडर रेणुका नक्सलियों के प्रेस टीम की प्रभारी भी थी। 

गौरतलब है कि, बीते 30 मार्च को बीजापुर में एक साथ 50 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक, DIG और CRPF के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में से 13 नक्सली 68 लाख रुपए के इनामी थे। बता दें कि बस्तर रेंज में साल 2025 में अब तक विभिन्न मुठभेड़ों के बाद 119 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।


Tags:    

Similar News