अमित शाह मेवाड़ से फूकेंगे राजस्थान में चुनावी बिगुल, 30 जून को करेंगे महारैली

27 जून को आपातकाल लागू करने के काले दिवस पर पीएम मोदी भोपाल में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।;

Update: 2023-06-24 13:26 GMT

जयपुर/वेबडेस्क। देश के गृहमंत्री अमित शाह 30 जून को मेवाड़ की धरा से राजस्थान में चुनावी शंखनाद करेंगे। भाजपा की ओर से केन्द्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर किए जा रहे आयोजनों के तहत 30 जून को उदयपुर में लोकसभा सम्मेलन हो रहा है जिसे गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे। शाह के आने के मद्देनजर उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। उदयपुर के गांधी ग्राउण्ड में 30 जून को सुबह 10 बजे होने वाली महाजनसभा में 50 हजार लोगों की उपस्थिति का लक्ष्य रखा गया है।

इस सम्बंध में शनिवार को उदयपुर के पटेल सर्कल स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा के लोकसभा प्रभारी प्रमोद सामर ने बताया कि उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इनमें प्रशासनिक दृष्टि से 659 ग्राम पंचायतें हैं और भाजपा के 42 मंडल हैं। सभा स्थल गांधी ग्राउंड में एक लाख 56 हजार वर्गफीट के तीन बड़े डोम बनाए जाएंगे। साठ गुना सौ फीट का मंच बनेगा। पूरे शहर को सजाया जाएगा। विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए 31 समितियों का गठन किया गया है।

सामर ने बताया कि मोदी सरकार के 9 साल में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने, अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनवाने, तीन तलाक हटाने, सहकारिता का अलग से मंत्रालय बनाने आदि को लेकर आभार प्रदर्शन भी किया जाएगा। आभार प्रदर्शन के तहत कमल मेहंदी, दीपदान, केन्द्र की योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मान, युवा-किसान चौपाल, श्रमयोगी सम्मान, छात्र संवाद, बुलेट रैली, मानव श्रृंखला आदि आयोजन होंगे।प्रेसवार्ता में सांसद अर्जुन मीणा ने कहा कि उदयपुर लोकसभा सीट जनजाति समाज का बड़ा प्रतिनिधित्व करती है। इसलिए जनजाति समाज की भी बड़ी उपस्थिति रहेगी। उन्होंने बताया कि उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में केन्द्र की योजनाओं की बरसात हुई है। सबसे बड़ी सौगात उदयपुर-अहमदाबाद आमान परिवर्तन सहित पूरे दक्षिणी राजस्थान में रेल परियोजनाएं हैं। उदयपुर सिटी स्टेशन भी 354 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय रूप ले रहा है। विद्युतीकरण के बाद उदयपुर की कनेक्टिविटी सीधे दक्षिणी भारत से हो जाएगी। केन्द्र सरकार ने उदयपुर लोकसभा क्षेत्र को नए राजमार्गों की भी सौगात दी है।

सांसद मीणा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों को हमेशा हथियार बनाकर रखा। इंदिरा आवास योजना बरसों पहले शुरू की गई जिसे सीएम गहलोत गिनाते नहीं थक रहे, सांसद ने पूछा कि वे 2014 तक का आंकड़ा बता दे, जबकि इसके बाद पीएम आवास योजना से मोदी सरकार ने एक लाख 40 हजार नए मकान उदयपुर लोकसभा में दिए हैं। पूरे देश में 740 एकलव्य मॉडल स्कूल में से 6 उदयपुर लोकसभा में दिए गए। पीएम मोदी ने ही किसानों की पीड़ा को देखते हुए फसल बीमा योजना में प्रत्येक राजस्व गांव को इकाई बनाया, जबकि पहले यह तहसील स्तर पर होता था जिससे किसानों को कोई लाभ नहीं हो पाता था। उन्होंने बीटीपी को भी आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि वह जनजाति समाज को गुमराह कर रही है।

उन्होंने बताया कि 27 जून को आपातकाल लागू करने के काले दिवस पर पीएम मोदी भोपाल में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में राजस्थान से 100 जनें जा रहे हैं जिनमें उदयपुर से भी चार शामिल होंगे। सांसद ने जनजाति समाज की हाल ही 18 जून को हुई हुंकार डीलिस्टिंग महारैली के सवाल पर कहा कि यह मुद्दा जनजाति समाज की संस्कृति और हक के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस पर संसद मंे भी आवाज उठाई है। इस पर जल्द ही बिल लाया जाएगा और संसद में पारित करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जब संविधान में एससी वर्ग धर्म बदलने पर एससी के अधिकारों का पात्र नहीं रहता, तब यह प्रावधान एसटी वर्ग के लिए क्यों नहीं है। डीलिस्टिंग का प्रावधान होना ही चाहिए।

अमित शाह की सभा को चुनावी आगाज मानने के सवाल के जवाब में प्रमोद सामर ने कहा कि यह चुनावी वर्ष है, इसलिए इसे चुनावी आगाज के नजरिये से देखा जा सकता है। हालांकि, उन्होंने मंच पर रहने वाले नेताओं के सवाल पर कहा कि अभी तक प्रदेश अध्यक्ष, क्षेत्रीय सांसद व विधायकों के ही बैठने पर विचार हुआ है, इस सम्बंध में उच्च स्तर से सूची का इंतजार है।

Tags:    

Similar News