नहीं सहेगा राजस्थान के तहत भाजपा 1 अगस्त को करेगी आंदोलन, कार्यकर्ताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
अभियान के संयोजक मोहन सुराणा ने कहा कांग्रेस के शासन में पूरा राजस्थान की जनता त्रस्त है, जिसमें युवा, महिला, किसान, व्यापारी इस सरकार से परेशान है।;
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के नही सहेगा राजस्थान अभियान को लेकर प्रदेश भर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। जिला पधाधिकारियों, मंडल, मोर्चा शक्ति केंद्र स्तर पर जनसंपर्क कर कांग्रेस सरकार का फेल कार्ड वितरण करने के साथ एक अगस्त को जयपुर में होने वाले महाआंदोलन में चलने का निमंत्रण भी दिया जा रहा है।
भाजपा नेता ने बताया कि आने वाली एक अगस्त को पार्टी द्वारा बड़ा आंदोलन जयपुर में किया जा रहा है, जिसमें अधिक से अधिक संख्या के पहुंचने का आमजन से आग्रह किया जा रहा है इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है, जिससे कार्यकर्ताओं को पहुंचने में आसानी हो साथ ही लाखों की तादाद में राजस्थान भर से कार्यकर्ता जयपुर में पहुंचेंगे और सोई हुई कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्प लेंगे।
अभियान के संयोजक मोहन सुराणा ने कहा कांग्रेस के शासन में पूरा राजस्थान की जनता त्रस्त है, जिसमें युवा, महिला, किसान, व्यापारी इस सरकार से परेशान है। राजस्थान की जनता मन बना चुकी है आने वाले चुनाव में राजस्थान से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा। सहसंयोजक नरेश नायक व श्याम सुंदर चौधरी ने बताया इस महाआंदोलन में भाग लेने बीकानेर शहर से बसों व चार पहिया वाहनों से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व आमजन जयपुर पहुंचेंगे।