मुख्यमंत्री गहलोत कल करेंगे कालीतीर परियोजना का शिलान्यास, सिंचाई में होगा लाभ
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कालीतीर परियोजना के लिए 800 करोड रुपए मंजूर करने तथा परियोजना का काम जल्दी ही शुरू कराने का ऐलान किया था।;
जयपुर/वेबडेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 7 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कालीतीर योजना का शिलान्यास करेंगे। इसी दिन मीठावली एनीकट का भी शिलान्यास और सिलावट एनीकट का लोकार्पण भी होगा।
राजाखेडा विधायक रोहित बौहरा ने बताया कि कालीतीर परियोजना के शिलान्यास के लिए राजाखेडा पंचायत समिति परिसर में पूर्वान्ह 11 बजे शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि एवं क्षेत्र के ग्रामीण भाग लेंगे। बौहरा ने बताया कि सरकार द्वारा सौगात के रूप में दी गई कालीतीर परियोजना जिले के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। जिले के सभी क्षेत्रों में भू-जलस्तर तो बढ़ने से सिंचाई के लिए किसानों को पर्याप्त पानी मिल सकेगा।
परियोजना के लिए वर्क आर्डर जारी किया जा चुका है तथा आज शिलान्यास के बाद में कालीतीर परियोजना का काम शुरू हो जाएगा। जिससे वर्ष 2025 तक लोगों को परियोजना का लाभ मिल सकेगा। बताते चलें कि करीब एक महीने पूर्व सात मई को राजाखेडा के मरैना में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कालीतीर परियोजना के लिए 800 करोड रुपए मंजूर करने तथा परियोजना का काम जल्दी ही शुरू कराने का ऐलान किया था। इसके बाद में 15 मई को कालीतीर परियोजना के लिए 642 करोड रुपए की राशि का वर्क आर्डर जारी किया गया। अपने ऐलान के ठीक एक महीने के बाद में सात जून को मुख्यमंत्री गहलोत इस परियोजना का वर्चुअली शिलान्यास करेंगे।