शशिकांत सेंथिल को मिली राजस्थान चुनाव की बड़ी तैयारी, कांग्रेस ने वार रूम की कमान सौंपी

राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। यहां कांग्रेस-बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है।;

Update: 2023-09-24 06:55 GMT

जयपुर।  इस साल के आखिर तक प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अलर्ट मोड पर आ गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए केन्द्रीय वॉर रूम स्थापित कर उनमें चेयरमैन और 3 को-चेयरमैन की नियुक्तियां की है। एआईसीसी ने रविवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इसमें आईएएस से नेता बने शशिकांत सेंथिल को सेंट्रल वॉर रूम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

एआईसीसी के जनरल सैकेट्री केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी आदेशों में बताया गया कि राजस्थान के विधानसभा चुनाव के लिए केन्द्रीय वॉर रूम में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चेयरमैन के रूप में शशिकांत सेंथिल और को-चेयरमैन के रूप में लोकेश शर्मा, जसवंत गुर्जर और कैप्टन अरविंद कुमार की नियुक्ति की है। लोकेश शर्मा सीएम अशोक गहलोत के सोशल मीडिया प्रोफाइल और सोशल मीडिया अभियानों के प्रबंधन देखते रहे हैं। राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। यहां कांग्रेस-बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। दोनों ही दल अपनी-अपनी रणनीति बना रहे हैं। कांग्रेस ने लोकेश शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी देकर संकेत दिया है कि उन्हें टिकट मिल सकता है। शर्मा बीकानेर से विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं।

सीएम गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा फोन टैपिंग मामले को लेकर सुर्खियों में आए थे। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली में केस दर्ज भी कराया है। मामले की सुनवाई चल रही है। दिल्ली की कोर्ट ने लोकेश शर्मा को फिलहाल राहत दे रखी है। फोन टैपिंग प्रकरण पर दिल्ली में मार्च 2021 में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से एफआईआर दर्ज करवाई गई थी।

Tags:    

Similar News