60 साल के ससुर का 21 वर्ष की बहू पर आया दिल, दोनों घरवालों को सोता छोड़ भागे

पति ने दर्ज कराया केस;

Update: 2023-03-06 10:52 GMT

बूंदी। राजस्थान के बूंदी जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक 60 साल के वृद्ध का अपनी 21 साल की बहू पर दिल आ गया।  उस पर आरोप है कि वह बेटे को सोता छोड़ कर बहू को लेकर घर से भाग गया।  बेटे कजो जब इसकी जानकारी मिली तो वह दंग रह गया।  उसने थाने पहुंचकर अपने पिता और पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।  पीड़ित का आरोप है कि पुलिस उसकी बात को गंभीरता से नहीं ले रही है। वहीँ पुलिस का कहना है की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।   

जानकारी के अनुसार, ये घटना बूंदी जिले के सिलोर गांव का है।  यहां रहने वाले पीड़ित युवक पवन वैरागी का कहना है कि उसके  पिता रमेश वैरागी लंबे समय से उनकी पत्नी पर गलत नजर रखें थे।  उसने कहा कि "वो पत्नी को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने देता था। उसको खुश रखने के लिए मजदूरी करता था. लेकिन मेरा पिता उसको डरा-धमकाकर रखता था।  मैं पत्नी को समझाता था कि मेरे पिता की आदतें ठीक नहीं हैं. इसलिए उनके संपर्क में कम ही रहना।" 

पत्नी सीधी और मासूम - 

उसने आगे कहा कि, "कुछ दिनों से पत्नी बदली-बदली लगती थी. ऐसा मैंने कई बार महसूस किया था, लेकिन पता नहीं था कि ऐसा होगा. उसने कभी मेरे पिता के बारे में कुछ नहीं बताया. मेरी मां मानसिक रोगी है और मैं बहुत परेशान हूं. अगर पत्नी मिल जाए तो मैं राहत की सांस लूं. इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। " 

पुलिस ने शुरू की जांच - 

वहीँ इस मामले पुलिस का कहना है की पवन बैरागी ने पत्नी को भगाकर ले जाने के लिए पिता पर शक जाहिर किया है। जांच जारी है I बहरहाल, पुलिस मामले में सरगर्मी से दोनो प्रेमियों की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News