परमाणु नगरी पोकरण में शुरू हुआ 'डेजर्ट फेस्टिवल', आज से ऊंट दिखाएंगे अपने करतब

इस दौरान रस्सा कस्सी, मटका रेस, साफा बांधों सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ ।

Update: 2023-02-02 12:54 GMT

जैसलमेर।  परमाणु नगरी पोकरण में विश्व विख्यात मरु महोत्सव का भव्य शोभा यात्रा के आगाज हुआ। केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद व जिला कलेक्टर टीना डाबी ने महादेव मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभा यात्रा में राजस्थान की लोक कला व संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला। शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी। जहां जहां से शोभा यात्रा गुजरी वहां पर लोगो ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।


शोभा यात्रा मुख्य मार्गों से होती हुई समारोह स्थल पर पहुंची। वहां पर केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद व जिला कलेक्टर टीना डाबी ने गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया। कार्यक्रम में मिस पोकरण, मिस्टर पोकरण प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही। मिस पोकरण का खिताब नियती शर्मा ने जीता। साथ ही मिस्टर पोकरण का खिताब तीसरी बार भरत बोहरा ने जीता। इस दौरान रस्सा कस्सी, मटका रेस, साफा बांधों सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ ।

विजेताओं को केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद व जिला कलेक्टर टीना डाबी ने पारितोषिक वितरित कर प्रतिभागियों के हौसला अफजाही की ।डेजर्ट फेस्टिवल के दौरान रात्रि में म्युजिकल नाइट का भी आयोजन होगा । जिसमें पंजाबी गायक कलाकार आस्था गिल मिलिन्द गाबा, स्वरूप भाट सहित विभिन्न कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।

Tags:    

Similar News