राजस्थान में ED की बड़ी कार्रवाई, गहलोत के मंत्री राजेंद्र यादव के घर ठिकानों पर मारा छापा

ईडी सूत्रों के अनुसार सूत्रों के अनुसार कोटपूतली और बहरोड़ में राजेंद्र यादव से जुड़ी विभिन्न कंपनियों पर मंगलवार सुबह छापेमार कार्रवाई शुरू की गई;

Update: 2023-09-26 08:45 GMT

जयपुर। राजस्थान के कोटपूतली बहरोड़ जिले में ईडी की टीमों ने राजस्थान के गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव से जुड़ी कंपनियों और उनके नजदीकियों के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की है। राजेन्द्र यादव मुख्यमंत्री के करीबी माने जाते हैं। कार्रवाई के लिए दिल्ली से ईडी टीमें मंगलवार अल सुबह ही दिल्ली और कोटपूतली पहुंच गई थीं।

ईडी सूत्रों के अनुसार सूत्रों के अनुसार कोटपूतली और बहरोड़ में राजेंद्र यादव से जुड़ी विभिन्न कंपनियों पर मंगलवार सुबह छापेमार कार्रवाई शुरू की गई है। इसके बाद से ही लगातार मौके पर कार्रवाई जारी है। कार्रवाई के दौरान ठिकानों के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और अंदर अधिकारी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि अभी अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बताया है लेकिन माना जा रहा है मिड डे मील में भ्रष्टाचार सहित कई अनियमितताओं की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि आयकर विभाग ने सालभर पहले सात सितम्बर 2022 को मंत्री राजेन्द्र यादव के 53 ठिकानों पर रेड डाली थी। यादव के एजुकेशन संबंधी कई बिजनेस हैं।

Tags:    

Similar News