राजस्थान में सांसदों के घर भी सुरक्षित नहीं, हनुमान बेनीवाल के घर दिनदहाड़े हुई चोरी
कैश-ज्वेलरी के साथ किचन और बाथरूम के नल ले गए चोर;
जयपुर। लोकसभा सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के सरकारी आवास से लाखों की चोरी हुई है। जयपुर के पुलिस कमिश्नरेट से करीब सौ मीटर दूर गुरुवार दोपहर को हुई चोरी की इस घटना से पुलिस सुरक्षा को लेकर फिर सवाल खड़े हो गए हैं। घर से लाखों का कैश, ज्वेलरी और एंटीक सामान गायब मिला है।
जालूपुरा इलाके में विधायकों व सांसदों के सरकारी बंगले हैं। सांसद ने शुक्रवार सुबह रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बेनीवाल ने रिपोर्ट में बताया कि चोर घर की आलमारी तोड़ कर डेढ़ लाख रुपये, सोने के चार कंगन, 4 अंगूठियां, चांदी के सिक्के, एंटीक वस्तुएं, रसोई और बाथरूम में लगे नल और रजाई-कम्बल तक चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जालूपुरा सीआई अनिल जैमन ने बताया कि कल घटना की जानकारी मिलने पर टीम को मौके पर भेजा गया था। इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जिले की स्पेशल सेल को भी जांच में लगाया गया है। सांसद हनुमान बेनीवाल जब देर रात बंगले पर पहुंचे, तब तमाम सामान अस्त-व्यस्त देख उन्हें चोरी का पता चला। जालूपुरा में बने हुए अधिकांश विधायक व एमपी आवास तोड़े जा चुके हैं और कंस्ट्रक्शन का भी काफी काम चल रहा है। बेनीवाल के बंगले का पिछला हिस्सा पूरी तरह से सूना पड़ा है और वहीं से चोरों ने अंदर घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया है।
बेनीवाल ने ट्वीट कर पुलिस अधिकारियों को भी घेरा। बेनीवाल ने बताया कि उनका घर थाने से 30 मीटर की दूरी पर है। जयपुर कमिश्नरेट में सांसद के घर चोरी हो रही है तो फिर आम लोगों का क्या हो रहा होगा? बेनीवाल ने बताया कि उन्होंने पुलिस को जानकारी देने के बाद एसीएस होम को भी उनके घर पर चोरी होने की सूचना दी। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन एक्शन अभी तक कुछ नहीं हुआ है। इससे पहले 16 जुलाई 2022 को हनुमान बेनीवाल के विधायक भाई नारायण बेनीवाल की स्कॉर्पियो गाड़ी उनके श्याम नगर स्थित अपार्टमेंट से चोरी हो गई थी। हालांकि, 18 जुलाई को गाड़ी नाकेबंदी के दौरान जोधपुर में मिली थी। नारायण बेनीवाल ने कहा था कि जब विधायक का स्टीकर लगी हुई कार चोरी हो रही है तो फिर आम व्यक्ति के साथ क्या रहा होगा। इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।
पहले भी हुईं जनप्रतिनिधियों के आवासों में चोरियां
जालूपुरा इलाके में किसी सांसद या विधायक के बंगले पर चोरी होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी चोर दो विधायकों के बंगलों को निशाना बना चुके हैं। इसी साल 14 मार्च को चोरों ने डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा के जालूपुरा स्थित आवास को निशाना बनाते हुए बाथरूम में लगे पीतल के तीन नल चुराए थे, जिसका पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर सकी है। इसी प्रकार से फरवरी 2021 में विधायक संदीप शर्मा के आवास से सामान शिफ्टिंग के दौरान चोर आईपैड चुरा कर ले गए थे।चोरी की एक वारदात मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी के साथ भी हुई। वह जयपुर के छोटी चौपड़ में शॉपिंग करने आईं थीं। इस दौरान उनकी पार्क की हुई कार की पिछली सीट से उनका बैग अज्ञात चोर उठा ले गए। इस संबंध में विधायक ने गुरुवार को कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।
राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में निवासरत बारां अटरू से कांग्रेस विधायक पानाचंद मेघवाल के सरकारी आवास पर चोर 5 महीने में 3 बार चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। आखिरी बार सितंबर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद विधायक ने बजाज नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। हालांकि पुलिस आज तक चोरों का कोई भी सुराग नहीं जुटा सकी है। चोर विधायक की आवास में फर्नीचर का सामान व अन्य घरेलू सामान चुराकर ले गए। 2020 में विधायक रहे घनश्याम तिवाड़ी के आवास से भी चोरी की घटना हुई है।