जयपुर एयरपोर्ट पर DRI की बड़ी कार्रवाई, 70 लाख रूपए के सोने के साथ तस्कर गिरफ्तार

चैकिंग के दौरान टीम को उसके सामान में रखे तंबाकू के पानदान पर नजर पड़ी और पूछताछ की।;

Update: 2023-07-25 10:42 GMT

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) टीम ने कार्रवाई करते हुए एक किलो 166 ग्राम सोने के साथ नागौर निवासी एक तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। जिसे कोर्ट के सामने पेश किया था, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि तस्कर से जब्त किए गए सोने की बाजार कीमत सत्तर लाख रुपये आंकी गई है।

डीआरआई टीम ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक तीन महीने पहले ही नौकरी के सिलसिले में दुबई गया था। इसके बाद वह पहली बार दुबई से राजस्थान आ रहा था। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद टीम ने यात्री के सामान की जांच की तो सोना नहीं मिला। इसके बाद यात्री को भी चेक किया लेकिन उसके पास भी सोना नहीं मिला। चैकिंग के दौरान टीम को उसके सामान में रखे तंबाकू के पानदान पर नजर पड़ी और पूछताछ की। इस पर युवक ने बताया कि यह मैटल का है। शक होने पर जब इसे चैक किया तो इसमें से सोना निकलना शुरू हुआ। यह सोना पानदान बॉक्स के चारों तरफ लपेटा हुआ था। पूछताछ में आरोपित ने सोना के बारे में जानकारी होने से इनकार किया है। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम और डीआरआई की टीमों की सख्ती के चलते करोड़ों 

Tags:    

Similar News