प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान को देंगे सौगात, 4 नए मेडिकल कॉलेजों की रखेंगे नींव

सिपेट: पेट्रोकेमिकल्स टेक्नोलॉजी संस्थान का उद्घाटन करेंगे;

Update: 2021-09-29 10:14 GMT

File Photo 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को सिपेट: पेट्रोकेमिकल्स टेक्नोलॉजी संस्थान का उद्घाटन करेंगे। वह राजस्थान के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिलों में चार नए मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला भी रखेंगे। 

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को बताया कि 30 सितंबर को सुबह 11 बजे वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिपेट: पेट्रोकेमिकल्स टेक्नोलॉजी संस्थान, जयपुर का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री राजस्थान के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिलों में चार नए मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला भी रखेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहेंगे। 

पीएमओ के अनुसार इन मेडिकल कॉलेजों को "जिला अथवा रेफरल अस्पतालों से जुड़े नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना" के लिए केंद्र प्रायोजित योजना के तहत स्वीकृत किया गया है। चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना में पिछड़े एवं आकांक्षी जिलों को प्राथमिकता दी जाती है। योजना के तीन चरणों के तहत, देश भर में 157 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी गई है।

Tags:    

Similar News