CG NEWS: संतान की लालसा में युवक की गई जान, जादू-टोने के चक्कर निगला जिंदा चूजा फिर...
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां संतान होने की लालसा में एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। युवक जादू टोने के चक्कर में पड़कर एक जिंदा चूजा खा गया, जिसके बाद युवक को सांस लेने में दिक्कत शुरू हुई और उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस भी आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
मृतक युवक के परिजनों से होगी पूछताछ
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदकालो का है। युवक जिंदा चूजा क्यों निगल रहा था इसका कोई ठोस कारण अब तक सामने नहीं आया है। गांववालों ने बताया कि, युवक को कोई संतान नहीं थी। वह पिता बनना चाहता था। इसके लिए वह गांवों में रहने वाले बैगा, देवारों के संपर्क में था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि, मृतक युवक के घरवालों से इस मामले में पूछताछ की जाएगी।
मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि, मृतक युवक छिंदकालो निवासी आनंद यादव (35) नहाने के बाद बाहर आया और अचानक बेहोश हो गया। आनंद को को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
पुलिस को ऊपरी तौर पर मारपीट या अन्य किसी चोट के निशान नहीं थे। घरवालों द्वारा मौत की दी जा रही जानकारी संदेहास्पद थी, इस पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टर्स को गले के पास मुर्गे का खड़ा चूजा निकला। डॉक्टर्स का कहना है कि, चूजा निगलने के दौरान दम घुट जाने से युवक की मौत हुई थी।
श्वास खाने की नली में फंसा था चूजा
पोस्टमार्टम करने वाले डॉ संतू बाघ का कहना है कि उन्होंने अब तक 15 हजार शवों का पीएम किया है, लेकिन पहली बार ऐसा मामला सामने आया है। डॉ. बाघ के अनुसार चूजे की लंबाई करीब 20 सेंटीमीटर की थी। चूजे का एक हिस्सा युवक की श्वास नली और दूसरा हिस्सा खाने की नली में फंसा था।