Bhopal Minor Rape Case: भगवान सिंह राजपूत का आरोप, झूठी FIR के पीछे BU के पूर्व अधिकारी नरेंद्र त्रिपाठी और किशन मोदी का हाथ

Update: 2025-03-05 06:29 GMT

Bhagwan Singh Rajput POCSO Case Update : भोपाल। आर.टी.आई कार्यकर्ता भगवान सिंह राजपूत पर पॉस्को एक्ट के तहत FIR दर्ज होने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के अनुसार, मऊगंज के थाने में दर्ज की गई पीड़िता की शिकायत को मऊगंज पुलिस ने श्यामला हिल्स थाना भोपाल ट्रांसफर कर दी है। इसके साथ ही भगवान सिंह राजपूत ने झूठी FIR दर्ज कराने का आरोप बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के पूर्व परियोजना अधिकारी नरेंद्र त्रिपाठी और जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक किशन मोदी पर लगाया है।

दरअसल, बीते दिनों एक आदिवासी नाबालिग लड़की ने सामाजिक कार्यकर्ता भगवान सिंह राजपूत पर रेप का आरोप लगाया था। यह कथित दुष्कर्म की घटना भोपाल के श्यामला हिल्स थाना के अंतर्गत रविन्द्र भवन की पार्किंग में हुई थी।

इस घटना के संबंध में 7 फरवरी 2025 को श्यामला हिल्स पुलिस थाना भोपाल में लड़की ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के संबंध में आरोपी ने अपने बयान भी श्यामला हिल्स थाने में दर्ज करा दिए थे। उसके बाद 20 फरवरी को मऊगंज जिला अंतर्गत मऊगंज थाना में लड़की ने पुनः शिकायत की जिस पर मऊगंज पुलिस थाना ने जीरो में FIR दर्ज कर श्यामला हिल्स थाना भोपाल भेज दी।

सामाजिक कार्यकर्ता की सफाई

सामाजिक कार्यकर्ता भगवान सिंह राजपूत का कहना है कि, कांग्रेस पार्टी उक्त आदिवासी बच्ची को टूल किट की तरह उपयोग कर रही है जो कि बेहद शर्मनाक है और यह कांग्रेस पार्टी की और उसके नेताओं की तुच्छ राजनैतिक सोच दर्शाती है।

जो घटना इस संसार में घटित ही नहीं हुई और षडयंत्रपूर्वक झूठे मनगढ़ंत आरोपों के आधार पर मेरे विरुद्ध झूठा केस दर्ज करा दिया गया। मैं उस लड़की को ना तो जानता हूँ और ना ही कभी मिला हूँ। यह पूरा का पूरा झूठा एवं प्रायोजित मामला है। मैं अपने कथन श्यामला हिल्स थाने में दर्ज करवा चुका हूं। भोपाल पुलिस द्वारा उक्त मामले में जांच करने की लिए मुझे बुलाया गया था जिसमें मैने अपने कथन दिए हैं।

घटना के समय दो कैसे हो सकते है

लड़की का बार बार बयान बदलना कहीं ना कहीं दाल में कुछ काला है। दिनांक 7 फरवरी की शिकायत में लड़की ने रविन्द्र भवन में घटना का समय 4:00 PM बताया और उसके बाद मऊगंज में 20 फरवरी की शिकायत में शाम 7:00 PM घटना के समय का उल्लेख किया जिसमें अन्य व्यक्ति को भी आरोपी बना दिया। दोनों ही समय में सिर्फ 3 घंटों का नहीं अपितु दिन और रात का अंतर है, उजाले और अंधेरे का फर्क है।

सामाजिक कार्यकर्ता का कहना है कि इस झूठे मामले और षडयंत्र के पीछे बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय के पूर्व परियोजना अधिकारी नरेंद्र त्रिपाठी और जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक किशन मोदी का हाथ है। सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि मुझे परेशान करने, प्रताड़ित करने एवं मेरी छवि का धूमिल करने के लिए षड्यंत्रकारी लोग कुत्सित कृत्य कर रहे हैं।

ये है पूरा मामला 

दरअसल, रीवा जिले की मऊगंज पुलिस ने 15 वर्षीय एक किशोरी की शिकायत पर सामाजिक कार्यकर्ता भगवान सिंह राजपूत मेवाड़ा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, किशोरी के साथ कथित दुष्‍कर्म की घटना 30 जनवरी को भोपाल में हुई। आरोप है कि भोपाल में पुलिस ने शिकायत नहीं लिखी तो किशोरी ने अपने गृह नगर जाकर मऊगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहाँ क्लिक कीजिए 

Tags:    

Similar News