सतना के पांच बड़े कारोबारियों पर इनकम टेक्स की रेड: एमपी, सीजी में 23 ठिकानो पर एक साथ छापा…

बाराती बनकर कारोबारियों के यहां रेड करने पहुंचे आईटी अफसर;

Update: 2025-03-04 15:11 GMT
एमपी, सीजी में 23 ठिकानो पर एक साथ छापा…
  • whatsapp icon

सतना। आयकर विभाग ने मंगलवार की सुबह एक साथ सतना के 5 बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई की। विभाग की यह छापेमारी इन कारोबारियों के मध्यप्रदेश एवं छतीसगढ़ स्थित 23 ठिकानों पर एक साथ की गई। छापेमारी को भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर की 100 से अधिक अधिकारी व कर्मचारियों की टीम ने अंजाम दिया।

छापेमारी में शामिल सभी अफसर शादी का स्टीकर लगी हुई गाड़ियों से कारोबारियों के ठिकानो पर छापा मारने पहुंचे। आयकर विभाग की इस रेड के बाद व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। आयकर टीम मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे 50 गाडिय़ों से इनके ठिकानों पर पहुंची। बताया जा रहा है कि हाल ही में इन्होंने 100 करोड़ की जमीन खरीदी जिसके बाद सभी जांच की जद में आए।

आयकर विभाग की टीम सबसे पहले रामा ग्रुप के यहां रेड करने पहुंची। रामा ग्रुप टिंबर और लोहा कारोबार से जुड़ा है। इसके बाद चार अन्य ठिकानों पर दबिश देने की बात सामने आई। सीताराम अग्रवाल के गौशाला चौक स्थित घर पर जब आयकर विभाग की टीम पहुंची तो उन्होंने दरवाजे बंद कर लिए। ऐसे में अफसर सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते घर में घुसे। वहीं, सिविल कॉन्ट्रेक्टर अतुल मेहरोत्रा की मेहरोत्रा बिल्डकॉन कंपनी ,मास्टर प्लान और इंडस्ट्रियल एरिया में काम करती है। सेनानी ग्रुप के बिट्स इंजीनियरिंग कॉलेज और स्कूल हैं।

इनके यहां हुई कार्रवाई

बताया जाता है कि सभी कारोबारी किसी न किसी तरह एक दूसरे से जुड़े हुए है। 100 करोड़ की जमीन खरीदी में वैसे तो मुख्य रूप से रामा ग्रुप के नरेश गोयल, मेहरोत्रा ग्रुप के अतुल मेहरोत्रा के अलावा सुनील सेनानी ही शामिल है। लेकिन इस सौदे में लेन देन की अहम भूमिका निभाने वाले हुंडी कारोबारी सीताराम अग्रवाल उर्फ रामू दलाल भी शामिल हैं। इसी तरह अतुल मेहरोत्रा के साथ मिलकर बड़ी फ्लोर मिल डालने की वजह से संतोष गुप्ता भी आईटी के राडार में आ गए। 

Tags:    

Similar News