बिहार विधानसभा में गरजे नीतीश: बोले- तुम्हारे पिता को हमने बनाया CM, तेजस्वी से तीखी बहस का वीडियो वायरल…
पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को सदन का माहौल बेहद गर्मा गया, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को खुलकर याद दिलाया कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाने में उनका भी अहम योगदान रहा है।
नीतीश कुमार ने सदन में सीधा तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा, "पहले बिहार में क्या हालात थे, यह सबको पता है। मैंने ही तुम्हारे पिता को वो बनाया जो वह बने। आपकी जाति के लोग भी मुझसे सवाल कर रहे थे कि मैं ऐसा क्यों कर रहा हूं, फिर भी मैंने उनका समर्थन किया था।"
'तुम्हारे पिता को हम ही बनाए थे..' नीतीश ने तेजस्वी को सुनाया#Bihar #viralvideo pic.twitter.com/mLlpID78GF
— Swadesh स्वदेश (@DainikSwadesh) March 4, 2025
तेजस्वी के टोकते ही भड़के नीतीश
दरअसल, नीतीश कुमार सदन में एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाने खड़े हुए थे। इसी दौरान तेजस्वी यादव ने उन्हें बीच में टोक दिया, जिसके बाद नीतीश कुमार भड़क गए और पुरानी यादों का पिटारा खोलते हुए लालू यादव के शासनकाल से लेकर 90 के दशक की सियासत तक का जिक्र कर डाला।
नीतीश ने कहा, "जब आपके पिता पिछड़ा वर्ग की राजनीति को सीमित कर सिर्फ एक खास वर्ग के पक्ष में करने की कोशिश कर रहे थे, तब मैंने खुलकर इसका विरोध किया था। 1994 में हम अलग हो गए और हमने सभी वर्गों को साथ लेकर राजनीति की।"
लालू राज पर किया तीखा हमला
नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी शासनकाल को याद दिलाते हुए कहा कि पहले शाम के बाद लोग घरों से निकलने में डरते थे, लेकिन आज बिहार में हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। उन्होंने कहा, "अब रात 11 बजे भी लड़कियां, महिलाएं बेखौफ बाहर निकल सकती हैं। स्वास्थ्य और शिक्षा में जो सुधार हुए हैं, वो हमारी सरकार की देन है।"
उन्होंने कहा, "पहले समाज में हिंदू-मुस्लिम के बीच टकराव और दंगे होते थे, अब वो हालात नहीं हैं। बिजली, सड़कों और इलाज की बदहाल स्थिति को हमने बदलकर रख दिया है।"
महिलाओं के लिए किए गए कामों का भी जिक्र
नीतीश कुमार ने पंचायत चुनावों में 50% आरक्षण, पुलिस भर्ती में 35% महिला आरक्षण, और मुस्लिम महिलाओं के हक में उठाए गए कदमों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "हमने तलाकशुदा और बेसहारा मुस्लिम महिलाओं को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद शुरू की, जो आज भी जारी है।"
तेजस्वी पर तंज और विपक्ष का वॉकआउट
'भाग गया, अंड-बंड बोल रहा था..' - तेजस्वी यादव से बोले सीएम नीतीश कुमार#bihar pic.twitter.com/30Qp7zTD84
— Swadesh स्वदेश (@DainikSwadesh) March 4, 2025
विपक्ष के भारी हंगामे के बीच जब तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी के सदस्य सदन से वॉकआउट कर गए, तो नीतीश कुमार ने तंज कसते हुए कहा, "देखो भाग गया...अगले चुनाव में इन्हें कुछ भी नहीं मिलेगा।"
नीतीश ने बताया कि 38 जिलों में 430 योजनाओं को मंजूरी दी गई है, जिन पर 25 हजार करोड़ रुपये की लागत से काम शुरू हो रहा है।
बिहार की सियासत में नई गर्मी
नीतीश और तेजस्वी के बीच इस तीखी तकरार के बाद बिहार की राजनीति में नया सियासी घमासान तय माना जा रहा है। एनडीए और आरजेडी के बीच तल्खी अब सड़क से सदन तक साफ नजर आ रही है, जिसका असर आने वाले चुनावों में भी देखने को मिल सकता है।