बिलासपुर: कानफोड़ू डीजे से गिरा घर का छज्जा, बच्चे की मौत; चार की हालत गंभीर

Update: 2025-03-31 09:41 GMT
कानफोड़ू डीजे से गिरा घर का छज्जा, बच्चे की मौत; चार की हालत गंभीर
  • whatsapp icon

Bilaspur Balcony Collapsed Due To Loud Sound Of DJ One Died : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कानफोड़ू डीजे से घर का छज्जा भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में एक 11 साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि चार की हालात गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार नववर्ष की शोभायात्रा निकाली जा रही थी इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ। वहीं इस पर पुलिस का कहना है कि बॉक्स मकान के छज्जे से टकरा गया, जिसकी वजह से हादसा हुआ। घटना मस्तूरी थाना के मल्हार चौकी क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, हिंदू नववर्ष पर बिलासपुर शहर से लेकर गांव-गांव में शोभायात्रा निकाली गई। मल्हार में भी युवकों ने नववर्ष पर शोभायात्रा निकाली थी। इस दौरान युवक गांव का भ्रमण करने निकले थे। घटना रात रविवार करीब 8.30 बजे केंवटपारा की है। अभी शोभायात्रा मोहल्ले में पहुंची थी, जहां पर युवक DJ पर नाच रहे थे।

केंवटपारा में DJ की तेज आवाज के दौरान कंपन से टुकेश केंवट के मकान का छज्जा अचानक भरभराकर गिर पड़ा। जिससे वहां खड़े लोग मलबे की चपेट में आ गए। इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।  


Tags:    

Similar News