Sunil Chhetri: सुनील छेत्री का संन्यास से यू-टर्न, तय हुई वापसी की तारीख, फुटबॉल के मैदान में दहाड़ने को तैयार...
Sunil Chhetri's U-turn from retirement
Sunil Chhetri's U-turn from Retirement : भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान सुनील छेत्री ने रिटायरमेंट के फैसले से यू-टर्न लेते हुए फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। भारत का यह दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर ब्लू जर्सी में मैदान पर उतरने को तैयार है। सुनील छेत्री का अगला लक्ष्य एएफसी एशियन कप 2027 क्वालीफायर्स होगा। पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर्स में कुवैत के खिलाफ 0-0 से ड्रॉ खेलने के बाद छेत्री ने संन्यास की घोषणा की थी। भारतीय फुटबॉल टीम के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वापसी की जानकारी साझा की गई, जिसमें बताया गया कि छेत्री मार्च में ही अपना अगला मैच खेलते नजर आएंगे।
He rose from the ashes, a warrior unchained,
— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 6, 2025
Sunil Chhetri returns to reclaim glory for Team India! 🇮🇳
Indian football's GOAT comes out of retirement to help India in the AFC Asian Cup 2027 Qualifiers! 💙#IndianFootball #SunilChhetri #SKIndianSports pic.twitter.com/OmngLgCa2o
छेत्री इस दिन खेलेंगे अगला मैच?
एएफसी एशियन कप 2027 क्वालीफायर्स में भारत का अगला मुकाबला 25 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ होगा। यह मैच क्वालीफायर्स के तीसरे राउंड का हिस्सा है, जहां भारत, बांग्लादेश, हॉन्ग-कॉन्ग और सिंगापुर को ग्रुप सी में रखा गया है। इस अहम मैच में भारतीय फुटबॉल टीम की कमान एक बार फिर सुनील छेत्री संभालेंगे। फैंस को छेत्री की वापसी से जहां उम्मीदें बढ़ गई हैं। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ यह मैच भारत के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाला है।
सुनील छेत्री का भारत के लिए दमदार रिकॉर्ड
सुनील छेत्री अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल में भारत के लिए अब तक 94 गोल कर चुके हैं। यह रिकॉर्ड उन्हें देश का सबसे ज्यादा गोल करने वाला खिलाड़ी बनाता है। दुनिया भर में सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय गोल करने वालों की सूची में वह चौथे स्थान पर हैं, जहां उनसे आगे केवल क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनल मेसी और अली देई हैं। अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने के बाद भी छेत्री का जलवा कम नहीं हुआ। उन्होंने इंडियन सुपर लीग (ISL) में बेंगलुरु एफसी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया और इस सीजन में 12 गोल के साथ सबसे ज्यादा गोल करने वाले भारतीय खिलाड़ी बने हुए हैं। उनकी यह फॉर्म एक बार फिर मैदान पर भारत के लिए उम्मीदें जगा रही है।