उत्तराखंड बस हादसा: मार्चुला में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, कई लोगों की मौत, रेस्क्यू के लिए SDRF टीम रवाना

Update: 2024-11-04 04:29 GMT

Bus falls into a ditch in Uttarakhand

Bus falls into a ditch in Uttarakhand : उत्तराखंड। अल्मोड़ा के मार्चुला में यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई है। इस बस में लगभग 35 से 40 यात्री सवार थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। फिलहाल रेस्क्यू के लिए SDRF टीम रवाना हो गई है। घटना के बाद एसएसपी अल्मोड़ा मौके के लिए रवाना हो चुके हैं।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुई बस नैनीडांडा के किनाथ से सवारियों को लेकर जा रही थी। बस को रामनगर जाना था। यूजर्स कम्पनी की बस है। बस सारड बैंड के पास नदी में गिरी है। अल्मोड़ा के एसपी ने बताया कि, 20 से 25 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए SDRF की तीन टीम रवाना हुई हैं। SDM संजय कुमार (SDM Sanjay Kumar) ने बताया कि अल्मोड़ा के थाना सल्ट मार्चुला क्षेत्र के पास हादसा हुआ है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है।

बढ़ सकता है मौत आंकड़ा 

जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार पांडे ने बताया कि बस गढ़वाल से कुमाऊं जा रही थी, तभी अल्मोड़ा के मर्चुला में यह हादसा हुआ। बस में करीब 40 यात्री सवार थे, इसलिए हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि पुलिस और SDRF के जवान तलाशी और बचाव अभियान शुरू करने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, अल्मोड़ा के एसपी देवेंद्र पिंचा के मुताबिक, हादसे में अब तक 10 यात्रियों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लोगों को बचाने के लिये प्रशासन जुटा हुआ है।

सीएम धामी ने किया पोस्ट 

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया कि, अल्मोड़ा जिले के मरचूला में हुई बस दुर्घटना में लोगों के हताहत होने की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें घायलों को निकालने और उन्हें उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने के लिए तेजी से काम कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

 

Tags:    

Similar News