Indian Coffee: विदेशों में बढ़ रही भारतीय कॉफी की डिमांड, 63 फीसदी तक बढ़ी ग्रोथ

Indian Coffee: भारतीय कॉफी की डिमांड विदेशों में काफी ज्यादा बढ़ रही है।

Update: 2025-01-02 16:16 GMT

Indian Coffee

Indian Coffee: भारत अभी तक दुनिया भर में सबसे बेहतर चाय के मामले में फेमस था वहीँ अब एक और उपलब्धि इंडिया के पाले में आई है। वो है कॉफी के मामले में। दुनिया भर में भारतीय कॉफी की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। जिसकी वजह से पिछले कुछ महीनों में भारतीय कॉफी की डिमांड में 63 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। उसमें से सबसे ज्यादा रोबस्टा कॉफी की डिमांड हुई है। बता दे कि फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में नवंबर के महीने में ही कॉफी को लेकर जो एक्सपोर्ट हुए है वो एक बिलियन डॉलर से कई ज्यादा का रहा है। वहीं सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के आंकड़ों की बात करे तो बीते फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में अप्रैल से नवंबर के बीच केवल 803.8 मिलियन डॉलर की कॉफी का एक्सपोर्ट हुआ था। जिसको देखकर हम कह सकते है कि कॉफी के एक्सपोर्ट में भारत की ग्रोथ 29 फीसदी की रही है। 

यूरोपीय यूनियन ने बनाए नियम 

यूरोपियन यूनियन ने वन विनाश विनियमन (EUDR) कानून बनाया है। जिसमें कहा गया कि जंगलों को काटकर जिन सामानों का उत्पादन किया जाना है जैसे कॉफी, कोकोआ, रबड, पाम ऑयल इन्हे अब यूरोप नहीं बेचेगा। यूरोपियन यूनियन ने यह फैसला पेड़ों की कटाई रोकने के लिए ली है। जिसके चलते विदेशों में कुछ समय से रोबस्टा कॉफी की डिमांड बढ़ गई है। इसके लावा यूरोप में अगर कॉफी उत्पादन करना है तो यूरोपियन यूनियन को पहले यह दिखाना होगा कि आप जंगल नहीं काट रहे हैं। 

भारत को हुआ फायदा 

यूरोपियन यूनियन के इस फैसले का असर भारत पर हुआ है और इसे इसका फायदा भी मिला है। अब विदेशों में भारत की कॉफी की डिमांड बढ़ गईहै। बीते कुछ महीनों में भारतीय कॉफी की डिमांड में 63 फीसदी की ग्रोथ हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया में जितना कॉफी उत्पादित किया जाता है उसमें चालीस फ़ीसदी रोबस्टा कॉफी ही है। 

Tags:    

Similar News