Stock Market Holidays: शेयर बाजार में आज क्रिसमस की छुट्टी, जानिए 2025 में कितने दिन बंद रहेगा स्टॉक मार्केट
सेंसेक्स और निफ्टी के ट्रेंडिंग पर ब्रेक तो रहेगा साथ ही इक्विटी सेगमेंट, डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट सहित सभी सेगमेंट बंद रहेंगे।
आज देश भर में क्रिसमस का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर आज यानी 25 दिसंबर को सरकारी अवकाश है। ऐसे में स्कूल, कॉलेज और बैंक के अलावा शेयर बाजार भी बंद हैं। ना सिर्फ भारत में बल्कि अमेरिका, यूरोप और ज्यादातर ग्लोबल मार्केट आज बंद हैं। ये इस साल (2024) की आखिरी ट्रेडिंग छुट्टी है। ऐसे में जरूरी यह भी है कि अगले साल 2025 में कितने हॉलिडे होने वाले हैं?
बुधवार को बंद है बाजार
बुधवार 25 दिसंबर को शेयर बाजार का कोई कारोबार नहीं होगा। सेंसेक्स और निफ्टी के ट्रेंडिंग पर ब्रेक तो रहेगा साथ ही इक्विटी सेगमेंट, डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट सहित सभी सेगमेंट बंद रहेंगे। यही नहीं आज करेंसी मार्केट और कमोडिटी बाजार भी बंद रहेगा।
साल 2025 में 14 दिन रहेगी छुट्टी (Share Market Holiday 2025)
शेयर बाजार ने साल 2025 के लिए अपनी छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 2025 के लिए ट्रेडिंग छुट्टियों का एलान हो गया है। जिसके मुताबिक वीकेंड के अलावा पूरे साल में 14 दिन बाजार बंद रहेंगे।
कब - कब रहेगी छुट्टी
- 26 फरवरी महाशिवरात्रि
- 14 मार्च होली
- 31 मार्च ईद-उल-फितर
- 10 अप्रैल श्री महावीर जयंती
- 14 अप्रैल डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती
- 18 अप्रैल गुड फ्राइडे
- 1 मई महाराष्ट्र दिवस
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस
- 27 अगस्त गणेश चतुर्थी
- 2 अक्टूबर गांधी जयंती
- 21 अक्टूबर दिवाली लक्ष्मी पूजा
- 22 अक्टूबर दिवाली बलिप्रतिपदा
- 5 नवंबर प्रकाश पर्व
- 25 दिसंबर क्रिसमस
मंगलवार को कैसा था बाजार
बीते दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई थी लेकिन अंत में लाल निशान में मार्केट क्लोज हुआ था। सेंसेक्स 67.30 अंक फिसलकर 78,472.87 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 25.80 अंक टूटकर 23,727.65 पर बंद हुआ।