शेयर बाजार में हाहाकार!: कैलेंडर वर्ष के दौरान प्रमुख सूचकांक निफ्टी में गिरावट और उसके बाद वर्ष भर में मिला प्रतिफल।
ज्ञानेश पाठक: शेयर बाजार में जारी गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। कैलेंडर वर्ष 2025 की शुरुआत से ही प्रमुख सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। खासकर विदेशी निवेशकों (FIIs) की लगातार बिकवाली ने बाजार की दिशा को कमजोर किया है।
एक साल में 15-20% की गिरावट काफी आम है। सवाल यह है कि क्या यह समय अलग है?
शेयर बाजार में हाहाकार
वैसे तो एक साल में 15-20% की गिरावट काफी आम है। अक्सर बड़ी गिरावट के बाद बाजार रिकवर करते हैं । लेकिन जिस तरह से विदेशी निवेशक 2024 के बाद 2025 में भी शेयरों को बेच रहे हैं ऐसे में सवाल यह है कि क्या यह समय आगे चलकर कुछ अलग साबित होगा ?