Stock Market Updates: रेड सिग्नल में फिर खुला भारतीय शेयर बाजार , जानिए सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

Update: 2025-02-11 04:58 GMT

Stock Market Updates 11 Febuary 2025: आज मंगलवार की सुबह शेयर बाजार वालों के लिए अच्छी नहीं रही। शेयर बाजार की शुरुआत एक बार फिर अच्छी नहीं हुई। स्टॉक मार्केट रेड सिग्नल में कारोबार कर रहा है। एशियाई बाजार में तेजी दिख रही है। वहीं, अमेरिकी बाजार में भी बीते दिन एक फीसदी की तेजी रही है। भारतीय शेयर बाजार में आज सेंसेक्स जहां लगभग 87.52 अंक यानी 0.11 फीसदी कमजोर होने के बाद करीब 77,791.85 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 31.55 अंक यानी 0.13 फीसदी गिरने के बाद करीब 23,350.05 अंक पर खुला।

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

बाजार खुलने के बाद से ही स्टॉक मार्केट रेड सिग्नल में कारोबार कर रहा है। खबर लिखने के समय तक सेंसेक्स(BSE Sensex) 335.73 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरकर करीब 76,976.07 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 112.35 अंक यानी 0.48 फीसदी गिरावट के साथ करीब 23,269.25 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है। 

इन शेयरों में दिखी तेजी 

मंगलवार सुबह से अभी तक सेंसेक्स के सभी 30 शेयर में से 15 में तेजी तो 15 में गिरावट चल रही है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 20 में तेजी तो 30 में गिरावट चल रही है। Grasim Industries, Adani Enterprises, Hindalco Industries, ITC, Infosys निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Eicher Motors, Apollo Hospitals, Bajaj Auto, Power Grid Corp, Tata Motors निफ्टी का टॉप लूजर है।

बीते दिन कैसा था बाजार? 

बीते दिन सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान में जाकर बंद हुआ था। सोमवार शाम सेंसेक्स 548 अंकों की गिरावट के बाद 77,311 अंक के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं, निफ्टी 178 अंक की गिरावट के बाद 23,381 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News