IND vs ENG 2nd ODI: हिटमैन की वापसी का जश्न, इंग्लैंड ने सातवीं बार टेके घुटने, भारत ने कटक में जीता दूसरा वनडे...
रोहित ने दिखाया पुराना अवतार, भारत को दी तूफानी शुरुआत
कटक वनडे में रोहित शर्मा ने शानदार फॉर्म में वापसी की है। लंबे समय बाद उनकी बल्लेबाजी में वही पुरानी लय नजर आई। उन्होंने अब तक 16 गेंदों में 27 रन बना लिए हैं, जिसमें 3 छक्के और 1 चौका शामिल है। 5 ओवर के बाद भारत बिना किसी नुकसान के 39 रन तक पहुंच चुका है।
Innings Break!
3⃣ wickets for Ravindra Jadeja
1⃣ wicket each for Varun Chakaravarthy, Harshit Rana, Hardik Pandya & Mohd. Shami
Target 🎯 for #TeamIndia - 305
Updates ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/yayZtV7Whn— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
कटक में इंग्लैंड ढेर, भारत को मिला 305 रनों का जीत का लक्ष्य
इंग्लैंड की पारी 49.5 ओवर में 304 रन पर सिमट गई। टीम के आखिरी तीन बल्लेबाज रनआउट होकर पवेलियन लौटे। आदिल रशीद ने 14 रन बनाए, लियम लिविंगस्टन 41 रन पर रनआउट हुए, जबकि मार्क वुड खाता भी नहीं खोल सके।
इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा: गस एटकिंसन आउट, शमी ने किया पहला शिकार
इंग्लैंड ने गंवाया सातवां विकेट, गस एटकिंसन 3 रन पर शमी का शिकार बने।
उप कप्तान और सर जड़ेजा का कमाल
THIRD wicket for Ravindra Jadeja 😎
THIRD catch for Shubman Gill 🔝
England 6⃣ down with 5 overs to go
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEiE7#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/tAcIYa9uCD— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा: जडेजा ने जिमी ओवरटन को आउट कर हासिल किया तीसरा शिकार
इंग्लैंड ने 45वें ओवर में अपना छठा विकेट गंवा दिया जब जिमी ओवरटन 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रवींद्र जडेजा की गेंद पर शुभमन गिल ने उनका कैच पकड़ा। इससे पहले जडेजा ने जो रूट (69 रन) और बेन डकेट (56 गेंदों में 65 रन) को भी आउट कर इंग्लैंड को बड़े झटके दिए।
रवींद्र जडेजा का दूसरा विकेट
In the air and taken comfortably by Virat Kohli 👌👌
Second wicket for Ravindra Jadeja
😎
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Eb7Kt3aSg9
रवींद्र जडेजा का कमाल, 69 रन पर जो रूट को विराट कोहली के हाथों कैच कराया!
इंग्लैंड ने 43वें ओवर में अपना पांचवां विकेट गंवा दिया। जो रूट 69 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रवींद्र जडेजा की गेंद पर विराट कोहली ने उनका कैच लपका जिससे एक महत्वपूर्ण फिफ्टी पार्टनरशिप टूट गई। जडेजा ने इससे पहले बेन डकेट (56 गेंदों में 65 रन) को भी आउट किया था।
शानदार कैच!
Two players
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
Two exceptional grabs 😎
WATCH Catch Special ft. Yashasvi Jaiswal and Shubman Gill 🎥🔽#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank
जो रूट ने खेली शानदार फिफ्टी
जो रूट ने 39वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसके लिए उन्होंने 60 गेंदों का सामना किया। यह वनडे में उनका 40वां अर्धशतक था और भारत के खिलाफ उनका चौथा अर्धशतक। इसी ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने जोस बटलर को शुभमन गिल के हाथों कैच करवाकर भारत को एक महत्वपूर्ण सफलता दिलाई।