CG Teachers Protest: B.Ed धारी सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन, सेवा समाप्ति का आदेश रद्द करने की मांग

Update: 2025-01-01 08:14 GMT

B.Ed Assistant Teachers Protest : रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीएड धारी सहायक शिक्षक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सुबह से मौन प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रदर्शन राज्य सरकार द्वारा बीएड धारी सहायक शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने के आदेश को रद्द करने की मांग को लेकर किया जा रहा है। बीएड धारी सहायक शिक्षक इस बात पर अड़े हुए हैं कि जब तक आदेश रद्द नहीं होता, तब तक धरने पर बैठे रहेंगे।

ये है पूरा मामला

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश पर सहायक शिक्षक के 2855 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए आदेश दिए गए हैं, जिसके परिपालन में लोक शिक्षण संचालनालय ने बस्तर और सरगुजा संभाग के बीएड धारी सहायक शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी किया है।

जल सत्याग्रह के बाद अब मौन प्रदर्शन 

हाई कोर्ट के निर्देश पर की जा रही कार्रवाई में स्पष्ट किया गया है कि डीएड अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ प्रारंभ किया जाएगा। बता दें कि, बीते 19 दिसंबर से बीएड सहायक शिक्षक नवा रायपुर तूता धरना स्थल पर समायोजन की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे। इसके साथ ही 12 दिन बाद भी सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर शिक्षकों ने जल सत्याग्रह किया था। इसके बाद अब यह प्रदर्शन कर रहे हैं।


Tags:    

Similar News