Deendayal Medhavi Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार ने मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना का बदला नाम, अब पंडित दीनदयाल के नाम से होगी पहचान

छत्तीसगढ़ महानदी भवन
CG Government Changed Medhavi Chhatra Protsahan Yojana Name : रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना का नाम बदल दिया है। इस योजना का नाम पहले स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना था, जिसे अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना (Pandit Deendayal Upadhyay Medhavi Chhatra Protsahan Yojana) कर दिया गया है।
इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव को आदेश भी जारी किया है। बता दें कि वर्ष 2019 में योजना का नाम स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना किया गया था। इस योजना से दसवीं एवं 12वीं के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित किया जाता है।
जारी किये गए आदेश में कहा गया है कि, मुख्यमंत्री द्वारा कक्षा दसवी एवं वारहवीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से वर्ष 2017 में "पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना'' के क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए थे।
उक्त योजना का नाम संशोधित करते हुए वर्ष 2019 में "स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना" किया गया। उक्त योजना का नाम पुनः संशोधित करते हुए "पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना" किया जाता है। योजना में होने वाला व्यय छत्तीसगढ़ मध्यमिक शिक्षा मण्डन द्वारा वहन किया जावेगा।