Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ - तेलंगाना सीमा पर नक्सल मुठभेड़, 7 माओवादी ढेर, चालपाका जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी
Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ - तेलंगाना सीमा पर और बीजापुर में सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ जारी है। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है। सूत्रों के अनुसार, चालपाका जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी है।
बताया जा रहा है कि, दोनों तरफ से गोलीबारी की जा रही है। मुठभेड़ वाले स्थान पर सुरक्षा बलों को एके - 47 और कई अन्य हथियार बरामद हुए हैं। तेलंगाना के मुलुगु जिले में भी मुठभेड़ जारी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को नक्सलियों के 7 शव बरामद हुए हैं।
इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक ये नक्सली क्षेत्र में बड़ी गतिविधि करने की फिराक में थे। सूचना के आधार पर अभियान दल जंगल में भेजा गया। सर्च अभियान अब भी जारी है।