लीजेंड 90 लीग: सुरेश रैना और शिखर धवन मैदान पर लड़ने को तैयार, राजधानी में कल से लगेगा दिग्गजों का मेला
- कल से होगा लीजेंड 90 लीग का आगाज, मात्र 100 रुपए से टिकट उपलब्ध - ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड कलाकारों का दिखेगा जलवा;
रायपुर। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक शानदार आयोजन होने जा रहा है। लीजेंड 90 लीग के तहत 6 फरवरी से क्रिकेट के दिग्गज फिर से मैदान पर उतरेंगे। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी, जिसमें भारतीय क्रिकेट के पूर्व सितारे सुरेश रैना और शिखर धवन एक-दूसरे को टक्कर देंगे। शाम 7.00 बजे से शुरू होने वाले इस मैच में दुनिया के कई रिटायर्ड क्रिकेटर्स अपने पुराने अंदाज में नजर आएंगे। प्रशंसकों को एक बार फिर अपने पसंदीदा खिलाडिय़ों को खेलते देखने का मौका मिलेगा।
7 फरवरी को खेले जाएंगे दो मुकाबले
लीजेंड 90 लीग के दूसरे दिन यानि 7 फरवरी को दो मैच खेले जाएंगे। जिसमें पहला मुकाबला राजस्थान किंग्स बनाम दुबई जायंट्स के बीच खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मुकाबला गुजरात सैंप आर्मी बनाम बिग बॉयस के बीच खेला जाएगा। निश्चित रूप से यह टूर्नामेंट क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह वीकेंड रोमांच और यादों से भरा होने वाला है।
पुराने यारों में दिखेगी तकरार
90 लीग में दुनिया भर के रिटायर्ड खिलाड़ी का संगम होगा, पर सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना समेत वो भारतीय खिलाड़ी होंगे जो देश के लिए पहले खेल चुके है। 90 लेजेंड्स लीग के निदेशक शिवेन शर्मा ने बताया कि 15 ओवर के इस नए फार्मेट में सुरेश रैना, शिखर धवन, हरभजन सिंह जैसे खिलाडिय़ों को एक बार फिर मैदान पर देखना रोमांचित करने वाला है। यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि पूर्व दिग्गजों से जुड़ी उन यादों को दोबारा जिंदा करने का मंच है, जिस पर दर्शक कभी तालियां बजाया करते थे। निश्चित तौर पर यह सभी के लिए अनोखे प्रारूप वाला यादगार टूर्नामेंट होने वाला है।
टीमों की ताकत, कौन किसे देगा चुनौती
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के पास मार्टिन गुप्टिल, सुरेश रैना और अंबाती रायडू जैसे ताबड़तोड़ खिलाड़ी हैं, जबकि दिल्ली रॉयल्स के पास रॉस टेलर और शिखर धवन जैसा अनुभव मौजूद है। हरियाणा ग्लेडियेटर्स की कमान फिरकी के जादूगर हरभजन सिंह संभालेंगे, तो वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो राजस्थान किंग्स का प्रतिनिधित्व करेंगे, वहीं बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिन अल हसन दुबई जॉइंट्स के लिए खेलेंगे। इस टूर्नामेंट के दौरान रोजाना दो मैच खेले जाएंगे और 17 फरवरी तक क्वालीफायर मुकाबलों की समाप्ति के बाद 18 फरवरी को धमाकेदार फाइनल देखने को मिलेगा।
मात्र 100 रुपए से टिकट उपलब्ध
लीजेंड 90 लीग टूर्नामेंट में दर्शकों के लिए महज 100 रुपए से टिकट उपलब्ध है। आप बुक माय शो एप के माध्यम से मात्र 100, 150, 250, 500, 750 और 1000 रुपए तक का अपने बजट के हिसाब से टिकट लेकर खेल का लुफ्त उठा सकते हैं।
ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड कलाकारों का दिखेगा जलवा
इस टूर्नामेंट के ओपनिंग सेरेमनी में रंगारंग उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के नामचीन कलाकार जलवा बिखेरेंगे। आयोजन के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड एक्टर तमन्ना भाटिया, हुमा कुरैशी, आयुष्मान खुराना, सोनू निगम, हार्डी संधू जैसे कई बड़े सितारे शामिल होंगे। शाम 7 बजे से शुरू होने वाले इस मुकाबले में क्रिकेट जगत के कई पूर्व अनुभवी सितारे प्रशंसकों को एक बार फिर से रोमांचित करते नजर आएंगे।