CG SI Training: रायपुर में ट्रेनिंग के दौरान SI कैंडिडेट की मौत, रनिंग करते बिगड़ी थी तबियत
SI Candidate Rajesh Kosaria Died
SI Candidate Rajesh Kosaria Died during Training in Raipur : छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर में सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग के दौरान एक अभ्यर्थी की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, चंदखुरी पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में अभ्यर्थी की दौड़ के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद अभ्यर्थी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में अभ्यर्थी ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान राजेश कोसरिया के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह चंदखुरी पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में राजेश कोसरिया अन्य अभ्यर्थियों के साथ फिजिकल ट्रेनिंग के तहत दौड़ रहा था। इसी दौरान उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई।
प्रशिक्षकों ने तुरंत उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया लेकिन रास्ते में ही राजेश ने दम तोड़ दिया। फिलहाल अभी पता नहीं चल पाया है कि, आखिर राजेश की मौत कैसे हुई ? घटना के बाद मृतक के परिवार वालों ने जांच की मांग की है। परिवार का कहना है कि यह दुर्घटना कैसे हुई इसकी जाँच की जाए। बताया जा रहा है कि राजेश कोसरिया का नाम 10 मार्च को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों की सूची में शामिल था।
गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में कुछ महीने पहले सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2021 का रिजल्ट जारी किया गया था। 975 पदों पर 959 उम्मीदवारों का चयन हुआ था। भर्ती प्रक्रिया 2018 में शुरू हुई थी। अगस्त-सितंबर में इंटरव्यू हुआ था, तब से अभ्यर्थी रिजल्ट के इंतजार में आंदोलन कर रहे थे।
तब करीब साढ़े 600 पद थे, बाद में साल 2021 में संशोधित विज्ञापन आया था। जिसके बाद पदों की संख्या 600 से बढ़कर 975 हो गई। फिजिकल , लिखित परीक्षा के बाद पिछले साल इंटरव्यू हुआ। इसमें 1378 शामिल हुए। फिर मामला कोर्ट पहुंचा था।