छत्तीसगढ़: कलेक्ट्रोरेट परिसर में चोरी, कार का शीशा तोड़कर उड़ाए तीन लाख, CCTV भी निकले खराब

Update: 2024-11-15 04:24 GMT

Mahasamund Collectorate Premises Car Cash Robbery : महासमुंद। छत्तीसगढ़ में कलेक्ट्रोरेट परिसर में चोरी की वारदात सामने आई है। यहां परिसर के सामने खड़ी गाड़ी से चोरों ने तीन लाख रुपए कैश उड़ा लिये। यह पूरा मामला कलेक्ट्रोरेट परिसर स्थित समाज कल्याण विभाग के सामने का है। बताया जा रहा है कि, यहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी काम नहीं करते। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, बीते दिन गुरूवार 14 नवंबर को बावनकेरा के पूर्व सरपंच द्रोण चंद्राकर पंजाब नेशनल बैंक से केसीसी ऋण के तीन लाख रुपये निकाले थे। इसके बाद पूर्व सरपंच ने अपनी कार को समाज कल्याण के ऑफिस के बाहर गाड़ी खड़ी कर मत्स्य विभाग में कुछ काम से गए थे।

इसके बाद जब पूर्व सरपंच जैसे ही बाहर आये तो देखा की कार का शीशा टूटा हुआ है और तीन लाख रुपये और एक बैग गायब था। उसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के रिकार्ड को देखने गए तो सीसीटीवी कैमरा खराब था। उसके बाद चोरी की वारदात की पुलिस को सूचना दी। इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय का कहना है कि चोरी की सूचना मिली है। घटना स्थल जाकर देखा गया है जांच की जा रही है।

मध्य प्रदेश की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबर पढ़नें के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

देश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें



Tags:    

Similar News