Naxal Encounter: अबूझमाड़ में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4 माओवादी ढेर, हेड कांस्टेबल शहीद

Update: 2025-01-05 03:26 GMT

CG Naxal Encounter

Naxal Encounter : छत्तीसगढ़। अबूझमाड़ में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए हैं। तलाशी में नक्सलियों के शव भी बरामद किए गए हैं। शवों के पास से सुरक्षा बल ने एके 47, एसएलआर और अन्य स्वचालित हथियार भी बरामद किए गए हैं। इस मुठभेड़ में दंतेवाड़ा डीआरजी के हेड कांस्टेबल सन्नू करम कार्रवाई में शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि, मुठभेड़ अभी भी जारी है। इस ऑपरेशन में 4 जिलों की डीआरजी और एसटीएफ शामिल हैं। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।

नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में नक्सली मूवमेंट की जानकारी मिली थी। इसके बाद नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव व बस्तर जिले से स्पेशल टास्क फोर्स और डीआरजी के जवानों को गश्त के लिए भेजा गया था। नदी - नालों को पर कर जवान उस क्षेत्र तक पहुंचे जहां नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।

इसके बाद अपने क्षेत्र में सुरक्षा बलों के जवानों को देखकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में कई नक्सली ढेर हो गए हैं। एक सुरक्षा जवान भी इस मुठभेड़ में शहीद हुआ है। जवान का पार्थिव शरीर वापस लाया जा रहा है। फ़िलहाल बताया जा रहा है कि, अबूझमाड़ के जंगलों में अब भी रुक - रुक कर फायरिंग हो रही है। 

नारायणपुर-दंतेवाड़ा नक्सली मुठभेड़ पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा, "हमारे सुरक्षा बल नक्सलियों से डटकर मुकाबला कर रहे हैं और डबल इंजन की सरकार का भी हमें फायदा मिल रहा है... शहीद हुए अधिकारी की आत्मा की शांति की कामना करता हूं।"

Tags:    

Similar News