छत्तीसगढ़ त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव: दूसरे चरण की काउंटिंग आज , 43 ब्‍लॉकों की पंचायतों में बनेगी सरकार

Update: 2025-02-21 02:58 GMT

CG Panchayat Election Second Phase Result : अंबिकापुर। छत्‍तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण संपन्न हुआ, जिसमें 43 विकासखंडों में 20 फरवरी को मतदान हुआ। 21 फरवरी को इन चुनावों की काउंटिंग हो रही है और आज सभी पंचायतों, जनपद सदस्यों, और जिला पंचायत सदस्यों के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

इस चरण में राज्यभर में 77.06 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का उत्साह साफ दिखा। वहीं, कस्बों में वोटिंग की गति थोड़ी धीमी रही। कस्बों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक मतदान हुआ।

खासकर नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदाताओं का उत्साह देखना लायक था। कई मतदाता 8 किलोमीटर दूर पैदल चलकर मतदान केंद्रों तक पहुंचे। यह दर्शाता है कि प्रदेश के लोग लोकतंत्र के प्रति कितने जागरूक और समर्पित हैं।

महिला मतदाताओं की बढ़ती भागीदारी

दूसरे चरण में खास बात यह रही कि महिला मतदाताओं ने अपने पुरुष समकक्षों से अधिक वोट डाले। महिला मतदान का आंकड़ा 77.88 प्रतिशत रहा, जबकि पुरुषों ने 76.2 प्रतिशत मतदान किया। यह प्रदर्शित करता है कि महिलाएं अब चुनावी प्रक्रिया में और भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।

दूसरे चरण के चुनाव परिणाम

अब सभी निगाहें 21 फरवरी को होने वाली काउंटिंग पर हैं, जब 43 विकासखंडों में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान परिणाम सामने आएंगे। पहले चरण में बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों की जीत हुई थी, और अब दूसरे चरण में भी बीजेपी उम्मीदवारों की जीत का दावा किया जा रहा है। बता दें कि, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए 23 फरवरी रविवार को वोटिंग होगी। 24 परवरी को इसके नतीजे भी जाएंगे।

इन जिलों के ब्‍लॉकों में हुआ मतदान

बिलासपुर के विकासखंड बिल्हा

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के विकासखंड पेण्ड्रा

मुंगेली के विकासखंड लोरमी

जांजगीर-चांपा के विकासखंड नवागढ़

सक्ति के विकासखंड मालखरौदा

कोरबा के विकासखंड पोड़ी-उपरोड़ा

रायगढ़ के विकासखंड खरसिया और धरमजयगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विकासखंड बिलाईगढ़

सूरजपुर के विकासखंड रामानुजनगर और प्रेमनगर

बलरामपुर के विकासखंड बलरामपुर

सरगुजा के विकासखंड सीतापुर और मैनपाट

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के विकासखंड मनेन्द्रगढ़

Tags:    

Similar News