छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेने रद्द: कुछ का बदला समय और रूट,बन्डामुन्डा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से ट्रेनों के परिचालन में असर...
रायपुर। आने वाले कुछ दिनों में रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, चक्रधरपुर मंडल के बन्डामुन्डा स्टेशन पर चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 12 फरवरी से 25 फरवरी तक विभिन्न ट्रेनों के परिचालन में बदलाव होगा। लिहाजा, कई ट्रेनें रद्द होंगी और कुछ देरी से चलने वाली हैं। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया जाएगा।
रद्द होने वाली ट्रेनें
- 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस (15 से 25 फरवरी तक)
- 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (25 फरवरी)
- 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस (25 फरवरी)
- 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस (24 फरवरी)
देरी से चलने वाली ट्रेनें
- 20821 पुणे-शालीमार एक्सप्रेस (17 फरवरी)- 2 घंटे देरी
- 12767 नांदेड़-शालीमार एक्सप्रेस (17 फरवरी)- 1 घंटे 30 मिनट देरी
- 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल (24 फरवरी)- 3 घंटे देरी
- 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस (24 फरवरी)- 2 घंटे देरी
- 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस (24 फरवरी)- 2 घंटे 30 मिनट देरी
- 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस (25 फरवरी)- 2 घंटे देरी
- 08185 हटिया-दुर्ग स्पेशल (25 फरवरी)- 2 घंटे देरी
- 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस (25 फरवरी)- 4 घंटे देरी
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन
- 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस (24 फरवरी)
परिवर्तित मार्ग: ईब-झारसुगुड़ा रोड-सम्बलपुर सिटी-कटक