राजस्थान उपचुनाव: कांग्रेस नेता नरेश मीणा निलंबित, देवली उनियारा विधानसभा सीट से हैं निर्दलीय उम्मीदवार
Naresh Meena Suspended from Congress : राजस्थान। कांग्रेस नेता नरेश मीणा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। नरेश मीणा ने देवली उनियारा विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया था। पार्टी द्वारा चेतावनी देने के बाद भी जब नरेश ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया, तो पार्टी ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है।
पहले भी कर चुके पार्टी से बगावत
नरेश मीणा के ये बगावती सुर पहली बार नहीं है, इससे पहले भी नरेश मीणा कांग्रेस से बगावत कर चुके हैं। उन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव में बगावत करते हुए छाबड़ा सीट से चुनाव लड़ा था और इसके बाद उन्हें राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था। इसके बाद लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी पार्टी में वापसी हो गई थी। उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना चुके थे, हालांकि बाद में पार्टी ने उन्हें मना लिया था।
गौरतलब है कि, देवली-उनियारा सीट कांग्रेस विधायक हरीश चंद्र मीणा के टोंक-सवाई माधोपुर से सांसद बनने के बाद खाली हुई है। कांग्रेस ने इस सीट पर केसी मीणा को चुनावी मैदान में उतारा है जबकि भाजपा ने पहले विधायक रह चुके राजेंद्र गुर्जर को टिकट दिया है। नरेश मीणा कांग्रेस के बागी के तौर पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।