दंतेवाड़ा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: चार जिलों की पुलिस टीम का संयुक्त ऑपरेशन: अब तक सात नक्सलियों को किया ढेर
Dantewada Naxalite Encounter : दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में गुरूवार (12 दिसंबर) को नक्सलियों और सुरक्षबल की मुठभेड़ हो रही है। बताया जा रहा है कि, चार जिलों की पुलिस टीम ने अबूझमाड़ के जंगलों में सर्च अभियान चलाया था। इसी के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। इस मुठभेड़ में अब तक सात नक्सलियों के मारे जाने की खबर है ।
जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ सुबह 3 बजे से हो रही है। नारायणपुर और दंतेवाड़ा एसपी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। दक्षिण अबूझमाड़ में 50 से 60 इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद ज्वाइंट एक्शन फोर्स को भेजा गया। रिपोर्टर्स के मुताबिक, करीब 6-7 घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी हुई।
जवानों ने जब इलाके की सर्चिंग की तो 7-10 नक्सलियों के शव मिले हैं। जबकि कुछ नक्सलियों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है इलाके में सर्च अभियान जारी है नक्सलियों के मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।
दंतेवाड़ा एसपी ने कहा कि, आज 12 दिसंबर की सुबह 3 बजे से जवानों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हो रही है। मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है। ऑपरेशन खत्म होने के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी।
दंतेवाड़ा एसपी ने बताया कि अबूझमाड़ के दक्षिणी क्षेत्र में पूर्वी बस्तर डिवीजन और इंद्रावती एरिया कमेटी के माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस सूचना पर नक्सल विरोधी सर्च अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और कोंडागांव जिले की DRG टीम के साथ STF और CRPF की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी।
इस साल जवानों ने 207 नक्सलियों को ढेर किया
गौरतलब है कि, बस्तर संभाग में साल 2024 में अब तक जवानों ने मुठभेड़ में 207 नक्सलियों को ढेर किया जा चूका है। साथ ही बड़ी संख्या में अत्याधुनिक हथियारों को भी बरामद किया है। जिसमें LMG, Ak-47, इंसास, एसएलआर व माओवादियों के बनाए हथियार भी शामिल हैं। मारे गए माओवादियों में DKSZC, DVCM, ACM कमांडर सहित अन्य कैडर के नक्सली शामिल हैं।