24 घंटों में कोरोना के 35 हजार, 178 नए मरीज, 440 लोगों की मौत

Update: 2021-08-18 07:15 GMT

नईदिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बुधवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कुल 35 हजार, 178 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 440 लोगों की मौत हो गई। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 37 हजार 169 है। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पॉजिटिविटी रेट में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 1.96 प्रतिशत रही है। बुधवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 23 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक चार लाख, 32 हजार, 519 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 67 हजार, 415 है। कोरोना से अबतक तीन करोड़, 14 लाख, 85 हजार, 923 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

रिकवरी रेट में आज बुधवार को थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 97.52 प्रतिशत हो गया है। पिछले 24 घंटों में 17 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 49 करोड़, 84 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की अबतक 56 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Tags:    

Similar News