हरियाणा के मंत्री अनिल विज कोवैक्सीन इंजेक्शन लगवाने के बाद हुए संक्रमित

Update: 2020-12-05 07:13 GMT

अंबाला।  हरियाणा के गृहमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना महामारी से संक्रमित हो गए है। उन्होंने ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने संपर्क में आये लोगों से क्वारंटाइन होने एवं जाँच कराने की अपील की है। उनके संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। मंत्री अनिल विज के संक्रमित होने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है।क्योंकि उन्होंने हाल ही में भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन ट्रायल डोज लिया था।  वैक्सीन का ट्रायल डोज लगवाने का ये निर्णय उन्होंने स्वयं ही लिया था।  

गौरतलब है की भारत बॉयोटेक कंपनी की कोरोना वैक्सीन के तीसरे फेस का ट्रायल चल रहा है। इस ट्रायल के तहत वॉलेंटियर कर वैक्सीन का ट्रायल डोज लगवाने वाले अनिल विज पहले मंत्री है। इस कंपनी के ट्रायल डोज की प्रक्रिया देश भर में 20 स्थानों पर चल रही है।  इस कंपनी के के पिछले दोनों ट्रायल के बाद कोई भी साइड इफेक्ट और कोरोना से संक्रमित ना होने के कारण इस वैक्सीन के सफल होने की उम्मीद लगाई जा रही थी। लेकिन अब मंत्री के संक्रमित होने के बाद इसकी विश्विसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।  

Tags:    

Similar News