LSG VS GT: 4 अर्धशतक लगाने वाले Mitchell Marsh मैदान पर क्यों नहीं आए? Rishabh Pant ने बताई असली वजह...

Update: 2025-04-12 11:08 GMT
4 अर्धशतक लगाने वाले Mitchell Marsh मैदान पर क्यों नहीं आए? Rishabh Pant ने बताई असली वजह...
  • whatsapp icon

Why Mitchell Marsh Not Playing Today: लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। शानदार फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिशेल मार्श इस अहम मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं हैं। मार्श ने इस सीजन में अब तक 5 पारियों में 4 अर्धशतक जड़े हैं । बता दें उन्हें टीम के प्रमुख बल्लेबाजों में गिने जा रहे थे। हैरानी की बात यह है कि वह किसी चोट की वजह से बाहर नहीं हुए हैं। टॉस के दौरान लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने मार्श की गैरमौजूदगी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया।

मार्श की जगह Himmat Singh को मिला मौका

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टॉस के बाद उन्होंने बताया कि टीम में सिर्फ एक बदलाव किया गया है। शानदार फॉर्म में चल रहे मिशेल मार्श इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह युवा बल्लेबाज हिम्मत सिंह को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है। यह बदलाव सभी को हैरान करने वाला रहा, क्योंकि मार्श इस सीजन में टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक रहे हैं।

पारिवारिक कारणों से बाहर हुए Mitchell Marsh

इस अहम मुकाबले में मिशेल मार्श की गैरमौजूदगी का कारण क्रिकेट नहीं बल्कि परिवार रहा। टॉस के बाद ऋषभ पंत ने बताया कि मार्श की छोटी बेटी की तबीयत ठीक नहीं है, जिसके चलते वह उनका ख्याल रखने के लिए टीम से बाहर हैं।

गौरतलब है कि मिशेल मार्श पिछले साल नवंबर में पिता बने थे। उनकी पत्नी ग्रेटा मैक ने 17 नवंबर 2024 को एक प्यारी बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने ओलिव रखा। ओलिव अभी सिर्फ 5 महीने की है और मार्श इस वक्त अपने परिवार को प्राथमिकता दे रहे हैं।

IPL 2025 में मिशेल मार्श का धमाकेदार फॉर्म

मिशेल मार्श ने आईपीएल 2025 में अब तक अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने 5 मैचों में से 4 में अर्धशतक जड़े हैं। बता दें खिलाड़ी टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ साबित हुए हैं। सीजन की शुरुआत में ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 72 रनों की शानदार पारी खेली।

इसके बाद हैदराबाद के खिलाफ 52, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 60 और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 81 रनों की पारी खेली। केवल पंजाब किंग्स के खिलाफ वह खाता नहीं खोल पाए थे। उनके इस लाजवाब फॉर्म ने टीम को कई बार मजबूत शुरुआत दिलाई है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार

Lucknow Super Giants: एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, अब्दुल समद, दिग्वेश राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोई, आकाश दीप, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर)।

Impact Players: प्रिंस यादव, आयुष बदोनी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शाहबाज अहमद, शमर जोसेफ।

Gujarat Titans: जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, शेरफेन रदरफोर्ड, अरशद खान, साई किशोर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज,शुभमन गिल (कप्तान)।

Impact Players: प्रसिद्ध कृष्णा, महिपाल लोमरोर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, जयंत यादव।

Tags:    

Similar News